ये है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सिक्स हिटिंग मशीन, नाम रख लें याद
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने अपनी छक्के मारने की एबीलिटी के कारण सबको प्रभावित किया है। कप्तान हरमन ने भी उनकी प्रशंसा की है।
By AgencyEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 12 Dec 2022 06:51 PM (IST)
नई दिल्ली, आइएएनएस: डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की रोमांचक जीत में, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम ने 2 ओवर के भीतर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का विकेट गंवा दिया। उस वक्त 21 गेंद पर 40 रन की दरकार थी।
रिचा ने खेली 13 गेंद पर 26 रन की पारी
बल्लेबाजी करने आई रिचा ने 13 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच में बराबरी दिला दी। उन्होंने 26 रन की अपनी पारी में 3 छक्के लगाए। इसके अलावा जब सुपर ओवर में टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर टीम की स्थिति को मजबूत कर दिया।
नतीजा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 21 रन का लक्ष्य रखा, जिसे रेणुका सिंह ने डिफेंड करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही टीम ने 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली।