SA W vs AUS W Final Live Score: छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, लगातार तीसरी बार जीता महिला टी20 विश्व कप
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम को यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। टॉस का समय शाम 6:00 बजे का है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Women T20 World Cup Australia Women Vs South Africa Women: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम को यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। टॉस का समय शाम 6:00 बजे का है। 14 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने छठे खिताब से मजह एक कदम की दूरी पर है।
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड खराब है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें 6 में साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी है। 3 मैच रद्द हो गए हैं। केपटाउन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांच बार का चैंपियन है और लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। साउथ अफ्रीका पिछले साल वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। अब उसने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। केपटाउन पर साउथ अफ्रीका का सक्सेस रेट 62.5% है।
SA W vs AUS W Final Live Score: लगातार तीसरी बार महिला टी20 विश्व कप जीता ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 35 रन बनाने थे। दोनों ओवर में कुल 15 रन बने। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 19 रन से फाइनल अपने नाम किया। यह उसका छठा विश्व कप है और लगातार तीसरा टी20 विश्व कप।
SA W vs AUS W Final Live: एक ओवर में गिरे दो विकेट
18वें ओवर में 8 रन बने और दो विकेट गिरे। पहले ट्राइऑन और फिर बोश एक रन बनाकर रन आउट हुईं। साउथ अफ्रीका को 35 रन बनाने हैं।
18 ओवर के बाद स्कोर- 122/6
SA W vs AUS W: मुश्किल में साउथ अफ्रीका
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर वुलफार्ट LBW हो गईं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंद पर 43 रन चाहिए।
17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 114/4
SA W vs AUS W Final Live : साउथ अफ्रीका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
15वें ओवर में 10 रन बने। साउथ अफ्रीका की ओपनर वुलफार्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वुलफार्ट ने दो शानदार चौके लगाए।
साउथ अफ्रीका का स्कोर- 98/3, वुलफार्ट 58 रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs AUS W : रोमांचक मोड़ में पहुंचा मैच
14वों ओवर में 15 रन बने। वुलफार्ट ने बॉलर के सिर के ऊपर से शानदार सिक्स लगाया।
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 88/3
SA W vs AUS W: मैक्ग्रा के ओवर में बने 14 रन
13वें ओवर में मैक्ग्रा ने दो नो बॉल की। वुलफार्ट ने एक शानदार सिक्स लगाया।
13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 73/3, वुलफार्ट 41 रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs AUS W Final Live Score: दबाव में साउथ अफ्रीका
12वें ओवर में मात्र 4 रन बने। साउथ अफ्रीका दबाव में। मैच जीतने के लिए उसे लगभग 13 की औसत से रन बनाना है।
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 59/3
SA W vs AUS W Final Live Score: साउथ अफ्रीका की कप्तान हुई रन आउट
11वें ओवर में मात्र 3 रन बने और बहुत बड़ी विकेट गिरी। साउथ अफ्रीका की कप्तान सुने लूस रन आउट हुई। ट्राइऑन बैटिंग के लिए आईं हैं।
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 55/3
SA W vs AUS W: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका
गार्डनर ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। 9वें ओवर में 6 रन बनें। 10वें ओवर में 6 रन बने।
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 52/2
SA W vs AUS W : 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका- 40/1
8वें ओवर में वुलफार्ट ने एक शानदार सिक्स लगाया। इस ओवर में कुल 9 रन बने। साउथ अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगभग 10 की औसत से रन बनाने की जरूरत है।
SA W vs AUS W Final Live Score: 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 31/1
ब्राउन के ओवर में 9 रन बने। एक चौका काप ने और दूसरा चौका वुलफार्ट ने लगाया। वुलफार्ट 12 और काप 8 रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs AUS W Final Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
पांचवें ओवर में चार रन बने और एक विकेट गिरा। छठे ओवर में 5 रन बने। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर शिंकजा कसा हुआ है। बिट्स के आउट होने के बाद काप बैटिंग के लिए आई हैं। छठे ओवर में काप ने एक शानदार चौका लगाया
6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 22/1
SA W vs AUS W Final Live Score: 3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8/0
तीसरे ओवर डार्सी ब्राउन का किफायती ओवर रहा। इस ओवर में मात्र 2 रन ही बन सके।
3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 8/0 रहा।
SA W vs AUS W Final Live Score: साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी शुरू
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। जहां टीम की तरफ से पारी का आगाज करने लॉरा वुलफार्ट और तेजमिन ब्रिट्स की जोड़ी क्रीज पर है। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर वुलफार्ट ने शानदार चौका लगाया। इस ओवर में कुल 4 रन ही बने।
पहले ओवर के बाद साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 4/0 रहा।
SA W vs AUS W Final Live: ऑस्ट्रेलिया ने द.अफ्रीका को दिया 157 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया। कंगारू टीम की तरफ से बेथ मूनी ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को इस स्कोर को खड़ा करने में अहम योगदान दिया।
SA W vs AUS W Final Live: आखिरी ओवर में शबनम इस्माइल ने चटकाए दो विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के आखिरी ओवर चौथी और पांचवीं गेंद पर शबनम इस्माइल ने दो बैक-टू-बैक विकेट चटकाए। चौथी गेंद पर एलीस पेरी को इस्माइल ने ब्रिट्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अगली गेंद पर जॉर्जिया वेयरहम को शून्य पर आउट किया।
SA W vs AUS W: 19 ओवर के बाद कंगारू टीम का स्कोर 144/4
ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 19 ओवर के बाद 144/4 रहा। इस ओवर में कुल 10 रन बने।
19वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 144/4 रहा।
SA W vs AUS W Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका
17 वें ओवर में मात्र 4 रन बने थे। इसका दबाव ऑस्ट्रेलिया था। 18वें ओवर के शुरुआत में ही लैनिंग का विकेट गिरा। दूसरी गेंद पर पेरी ने चौका लगाया। मूनी चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 18वें ओवर में 12 रन बने।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 134/4, मूनी 56 रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs AUS W Final Live Score: अर्धशतक के करीब मूनी
16वें ओवर में 8 रन बने। मूनी ने एक चौका लगाया वह अपने अर्धशतक करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 118 रन, मूनी 47 रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs AUS W : ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
म्लाबा ने अपने तीसरे स्पेल की पहली गेंद पर हैरिस को बोल्ड कर दिया। इस ओवर मात्र 7 रन बने। कप्तान लैनिंग बल्लेबाजी के लिए आईं हैं। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 110/3, मूनी 42 रन बनाकर खेल रही है।
SA W vs AUS W Final Live Score: 14वें ओवर में बने 11 रन
ट्राइऑन के ओवर में हैरिस ने शानदार चौका लगाया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 103/3
SA W vs AUS W Final Live Score: 13 ओवर में बने 9 रन
डी क्लर्क ने अपने स्पेल का तीसरा ओवर किया। इस ओवर में 9 रन खर्चे। मूनी ने दो शानदार चौके लगाए।
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 92/2, मूनी 38 रन बनाकर खेल रहीं।
SA W vs AUS W : ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका
ट्राइऑन ने अपने स्पेल का पहला ओवर किया। इस ओवर में 4 रन बने और एक महत्वपूर्ण विकेट गिरा। पांचवीं गेंद पर गार्डनर आउट हुई। उन्होंने 29 रन बनाए। हैरिस बल्लेबाजी के लिए आईं हैं।
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 83/2
SA W vs AUS W Final : 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 79/1
काप ने अपने स्पेल का तीसरा ओवर किया। इस ओवर में कुल 6 रन बने। ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
SA W vs AUS W Final: ऑस्ट्रेलिया पारी के 10 ओवर समाप्त
खाका ने ऑस्ट्रेलिया पारी का 10वां ओवर किया। पहली गेंद पर मूनी चौका लगाया। उसके बाद कमाल की वापसी करते हुए तीन रन दिए। इस ओवर में कुल 7 रन बने।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 73/1, मूनी 25 और गार्डनर 27 रन बनाकर खेल रहीं।
SA W vs AUS W Final Live Score: गार्डनर ने लगाए दो लगातार छक्के
डी क्लर्क ने 9वां ओवर किया। पहली तीन गेंद पर मात्र 1 रन मिले थे। अगली दो गेंद पर गार्डनर ने दो लगातार सिक्स लगाए। इस ओवर में 13 रन बने।
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 66/1
SA W vs AUS W Final Live Score: आठवें ओवर में बने 12 रन
म्लाबा के ओवर की पहली चार गेंद पर चार सिंगल आई। पांचवीं और छठी गेंद पर गार्डनर ने दो लगातार चौके लगाए।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 53/1, मूनी 18 और गार्डनर 14 रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs AUS W Final Live Score: सातवें ओवर में बने 5 रन
ऑस्ट्रेलिया पारी के सात ओवर समाप्त हो गए हैं। मूनी 16 रन और गार्डनर 4 रन बनाकर खेल रही है। साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे।
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 41/1
SA W vs AUS W Final Live Score: इस्माइल ने किया मेडन ओवर
पावर प्ले का आखिरी ओवर इस्माइल ने किया। इस ओवर में मूनी और गार्डनर कोई भी रन नहीं बना सकीं। फाइनल मैच का यह पहला मेडन ओवर रहा।
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 36/1
SA W vs AUS W Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
काप पांचवा ओवर लेकर आईं। पहली गेंद पर हेली ने चौका जड़ा। अगली गेंद नो बॉल रही। दूसरी गेंद पर भी मूनी ने चौका जड़ा। आखिरी गेंद पर हेली का विकेट मिला। गार्डनर बैटिंग के लिए आईं हैं।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 36-1
SA W vs AUS W Final Live Score: चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 25-0
खाका ने ओवर की शुरुआत बेहद शानदार की। पहली पांच गेंदों पर मात्र तीन रन दिए थे। आखिरी गेंद पर मूनी ने चौका जड़ा। इस ओवर में 7 रन बने।
SA W vs AUS W Final : तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
तीसरे ओवर में 6 रन बने। मूनी एक शानदार चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया बिना किसी नुकसान के 18 रन। हेली 11 रन और मूनी 5 रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs AUS W Final :
इस्माइल अपने स्पेल का पहला ओवर करने आईं। पहली गेंद डॉट रही। दूसरी गेंद पर एलिसा ने चौका जड़ा। तीसरी गेंद डॉट रही। चौथी गेंद पर एक रन बना। अगली गेंद पर बेथ मूनी ने एक रन लेकर अपना खाता खोला। आखिरी गेंद पर LBW के लिए साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 12-0
SA W vs AUS W Final Live Score: पहले ओवर में बने 5 रन
म्लाबा के पहले ओवर की पहले गेंद डॉट रही। दूसरी गेंद पर एलिसा हेली ने चौका लगाया। अगली तीन गेंदें डॉट रही। आखिरी गेंद पर एक रन बना।
एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया स्कोर- 5-0
SA W vs AUS W Final Live Score: राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमें फील्ड पर
राष्ट्रगान के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैदान पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका टीम ने अपनी फील्ड सजा दी है।
SA W vs AUS W Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। कप्तान मेग लैनिंग ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
SA W vs AUS W Final Live Score: पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका पिछले साल वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। अब उसने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। केपटाउन पर साउथ अफ्रीका का सक्सेस रेट 62.5% है।
SA W vs AUS W Final: ऑस्ट्रेलिया से टी20 में कभी नहीं जीता साउथ अफ्रीका
टी20I में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से कभी भी जीत नहीं सका है। दोनों टीम के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 6 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि 3 मैच रद्द हो गए हैं।
SA W vs AUS W Final Live Score: संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन