Ind W vs Ban W: भारत को बांग्लादेश पर मिली 59 रन से जीत, सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम
Womens Asia Cup T20 2022 महिला एशिया कप 2022 में भारत ने बांग्लादेश की टीम को हरा दिया। भारत की इस जीत में ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने टीम के लिए 55 रन की पारी खेली।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:01 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Womens Asia Cup T20 2022 India Women vs Bangladesh Women: महिला एशिया कप 2022 के 15वें लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर अच्छी वापसी की। इससे पहले भारत की महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन इस मैच में वापसी के साथ एक बार फिर से महिला टीम ने अपना आत्मविश्वास हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन ही बना पाई और उसे 59 रन से हार मिली। इस जीत के साथ भारतीय टीम 8 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई। भारत ने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं। इसके अलावा इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
शेफाली वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी
इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के लिए ओपन करने आईं शेफाली वर्मा और स्टैंडइन कप्तान स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 96 रन की बेहद मजबूत साझेदारी हुई। भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा जिन्होंने 38 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा 44 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हो गईं। रिचा घोष रन बनाने में कामयाब नहीं रहीं और उन्होंने 4 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।
इसके बाद किरण नवगीरे ने शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया जबकि दीप्ति शर्मा ने 10 रन की पारी खेली। पूजा वस्त्रकार एक रन बनाकर नाबाद रहीं तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स 24 गेंदों पर चौर चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम की तरफ से कप्तान व विकेटकीपर निगार सुल्ताना ने 36 रन की सबसे बड़ी पारी खेली तो वहीं फरजाना हक 30 रन बनाने में कामयाब रहीं। अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया जबकि भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने दो-दो जबकि रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट लिए।
पढ़ें- Ind vs SA: दीपक चाहर की जगह इस आलराउंडर को भारतीय वनडे टीम में दी गई जगह, मचाएगा धमालपढ़ें- Sanju Samson: संजू सैमसन की 86 रन की पारी को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उन्हें लगा दी लताड़, कही यह बातें