Women's FTP 2025-29: अगले 4 साल में कितनी सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, सामने आया पूरा लेखा-जोखा
ICC ने 2025-29 के लिए महिला क्रिकेट फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है। इस प्रोग्राम के तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम इस दौरान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की भी मेजबानी करेगी। जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम हाल ही में FTP में 11वें सदस्य के रूप में शामिल हुई। साथ ही अगले 4 साल में भारतीय टीम कई टीमों की यात्रा करेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025-29 के लिए महिला क्रिकेट फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है। इस प्रोग्राम के तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम इस दौरान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की भी मेजबानी करेगी।
जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम हुई शामिल
जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम हाल ही में FTP में 11वें सदस्य के रूप में शामिल हुई। साथ ही अगले 4 साल में भारतीय टीम कई टीमों की यात्रा करेगी। इनमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम शामिल हैं। FTP में प्रत्येक सदस्य देश को अपने होम ग्राउंड और विपक्षी टीम के होम ग्राउंड में चार-चार सीरीज खेलनी हैं। इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम 2026 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। साथ ही इंग्लैंड टी-20 विश्वकप की मेजबानी करेगा।
400 मैच खेले जाएंगे
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले चार साल (2025-29) के लिए विमंस का फ्यूचर टूर प्लान जारी कर दिया है। इस दौरान कुल 400 मैच खेले जाएंगे। ICC के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, सदस्य देशों ने इस FTP में अधिक टेस्ट मैच खेलने की मांग की है।2-2 सीरीज खेलेंगी
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सभी टीम मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। इसमें वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की टीम इस दौरान इंग्लैंड टीम, भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 2-2 और वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक सीरीज खेलेगी।
FTP के अगले 4 सालों में 44 तीन मैचों की वनडे सीरीज होंगी। ये 132 मैच 2029 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन के काम आएंगे। ऐसे में सभी देशों के लिए वनडे सीरीज अहम होने वाली है। एफटीपी साइकिल में हर साल एक आईसीसी महिला टूर्नामेंट होगा।
ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर भड़कीं पूर्व कप्तान, हार के कारण भी गिनाएइसकी शुरुआत 2025 में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप से होगी। इसके बाद 2026 में इंग्लैंड में टी20 विश्व कप, 2027 में महिला चैंपियंस ट्रॉफी और 2028 में एक और टी20 विश्व कप होगा। 2028 में ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी भी होगी। लॉस एंजिल्स में महिला टी20 क्रिकेट की शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें: Women's ODI Rankings: Harmanpreet Kaur ने लगाई लंबी छलांग, स्मृति मंधाना टॉप-5 में पहुंचीं