Women's Asia Cup Final: महिला एशिया कप के फाइनल मैच के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
Womens Asia Cup 2024 Final Timing Revised महिला एशिया कप 2024 अपने नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश चार टीमें पहुंची हैं। दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार 26 जुलाई को होंगे और फाइनल रविवार 28 जुलाई को होगा हालांकि खिताबी मुकाबले से पहले इसके टाइम में बदलाव हुआ है। अब फाइनल मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup T20 2024) के फाइनल मुकाबले के समय में बदलाव हुआ है। 28 जुलाई को विमेंस एशिया कप का खिताबी मैच खेला जाना है, जिससे पहले मैच की टाइमिंग बदली गई। पहले शेड्यूल के अनुसार, 28 जुलाई यानी रविवार को Women's Asia Cup Final मैच रात 7 बजे से होना था, लेकिन अब मैच 4 घंटे पहले यानी 3 बजे से खेला जाएगा।
ये फैसला भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20I मैच को देखते हुए लिया गया है, क्योंकि उसी दिन ये मैच शाम को खेला जाना है। तो हो सकता है, दोनों मैच के समय में कोई क्लैश न हो, इसकी वजह से ये फैसला लिया गया है
Women's Asia Cup 2024 Final के समय में हुआ बदलाव
दरअसल, महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका ने कटाया है। इन चार टीमों के अलावा बाकी टीमों का टूर्नामेंट से सफर खत्म हो गया। 26 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। ये मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।यह भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन भारत का बांग्लादेश से मुकाबला, पाकिस्तान का श्रीलंका से; महिला एशिया कप सेमीफाइनलिस्ट हुए तय
इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होना है, जो शाम को 7 बजे से ये मैच होगा। इन मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। इसके बाद एक दिन का गैप और उसके बाद बारी आएगी फाइनल की। फाइनल मैच 28 जुलाई दिन रविवार को खेला जाएगा। पहले ये मैच शाम को सात बजे से होना था, लेकिन अब इसके वक्त में बदलाव किया गया है। अब महिला एशिया कप का फाइनल दोपहर बाद तीन बजे से खेला जाएगा।
Women's Asia Cup Semi Final Schedule26 जुलाईसेमीफाइनल 1- भारत बनाम बांग्लादेश- 2 बजेसेमीफाइनल 2- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान- 7 बजे28 जुलाईफाइनल- सेमीफाइनल-1 की विजेती टीम बनाम सेमीफाइनल-2 की विजेती टीम- 3 बजे
Playoffs spots are locked in! 🔥 How ready are you to cheer on the Lionesses? 🇱🇰 Let's show our support!#WomensAsiaCup2024 #HerStory #GoLionesses pic.twitter.com/Ozgdl1FFdY
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 25, 2024