Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Women T20 WC 2023: Ellyse Perry ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की तीसरी महिला खिलाड़ी

Ellyse Perry ICC Womens T20 World Cup 2023। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पार्ल में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 97 रनों से एकतरफा जीत मिली।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 12 Feb 2023 03:40 PM (IST)
Hero Image
Ellyse Perry, ICC Women's T20 World Cup 2023

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ellyse Perry, ICC Women's T20 World Cup 2023। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पार्ल में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 97 रनों से एकतरफा जीत मिली। एलिसा हेली भले ही मैच की रियल हीरो रही, लेकिन स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक इतिहास रच दिया।

बता दें कि एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पहली खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 1500 रन के साथ ही 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिए है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर कुल 40 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.81 रहा। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का परफॉर्म किया।

Women's T20 WC 2023: ऑस्ट्रेलिया की स्टार Ellyse Perry ने रचा इतिहास

दरअसल, विमेंस टी-20 विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS W vs NZ W) के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने इतिहास रच दिया। बता दें कि एलिस पेरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने टी-20 में 1500 रनों से ज्यादा की पारी खेली और 100 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए। अब तक महिला क्रिकेट में पाकिस्तान की निदा डार और सोफी डिवाइन ने यह कारनामा किया है।

स्टार ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एलिसे पेरी ने महिला टी20 विश्व कप इतिहास (36) में सबसे अधिक मैच खेले है। उनके अलावा बाद मेग लैनिंग (34) और सुजी बेट्स (32) मैच खेले हैं। ऐसे में अब एलिस पेरी के पास टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रोहित शर्मा के 39 रन के रिकॉर्ड को पार करने का भी मौका है।

AUS W vs NZ W: ऑस्ट्रेलिया को 97 रनों से मिली जीत

दरअसल, पार्ल के बोलेंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 14 ओवर में महज 76 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 97 रन से बड़ी जीत मिली। न्यूजीलैंड की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हुए। वहीं, अमेलिया केर (21) रनों के अलावा हर कोई फ्लॉप रहा।

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: नागपुर में मिली शर्मनाक हार के बाद कंगारू टीम ने चली चाल, इस नए खिलाड़ी को टीम में दी जगह

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: क्या दूसरे टेस्ट में होगी Shubman Gill की वापसी? इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं कप्तान रोहित