Move to Jagran APP

IND W vs PAK W: पाकिस्‍तान के खिलाफ टीम इंडिया ने प्‍लेइंग 11 किया बड़ा बदलाव, Pooja Vastrakar की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 7वें मुकाबले में आज भारतीय टीम और पाकिस्‍तान आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्‍तान की कप्‍तान फ‍ातिम सना ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। भारतीय टीम को अपने पहले मैच में हार का मुह देखना पड़ा था। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 06 Oct 2024 03:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 7वें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट आमने-सामने हैं। यह टक्‍कर दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में हो रही है। पाकिस्‍तान की कप्‍तान फ‍ातिम सना ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया है।

पहले मैच में मिली थी हार

भारतीय टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। इस अहम मैच के लिए भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने एक बदलाव किया है। पूजा वस्त्राकर की जगह सजना सजीवन को प्‍लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

कप्‍तान ने बताया प्‍लान

टॉस के दौरान भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्‍लेबाजी करते। अब हमें अच्‍छी गेंदबाजी करनी होगी। हमें पाकिस्‍तान को कम स्‍कोर पर रोकना होगा। प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। पूजा वस्त्राकर चोट के कारण आज का मैच नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह एस सजना को अंतिम 11 में जगह मिली है। हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा। हमने वापसी के बारे में बात की है। हम आज पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे।"

भारत की प्लेइंग 11

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदार अमीन, नीदा दार, आलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, तूबा हसन, नास्रा संधू, अरूब शाह, सादिया इकबाल। 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 'तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया,' मयंक यादव को लेकर गूगल से हुई बड़ी गलती, LSG ने किया ट्रोल

भारतीय महिला टीम

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, एस सजना। दयालन हेमलता, राधा यादव।

ये भी पढ़ें: IND VS PAK: आज हारे तो भूल जाओ सेमीफाइनल, T20 World Cup में हरमनप्रीत कौर की टीम के सामने आया बड़ा संकट