Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Women's T20 World Cup 2024: पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी स्कॉटलैंड की टीम, स्टार ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान

ICC Womens T20 World Cup 2024 महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होना है। इस टूर्नामेंट में पहली बार स्कॉटलैंड की टीम हिस्सा लेने उतरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए दो ग्रुप बनाए गए है जिसमें हर ग्रुप से टॉप की दो टीमें 20 अक्टूबर को दुबई में होने वाले फाइनल से पहले 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 02 Sep 2024 01:52 PM (IST)
Hero Image
ICC Women's T20 World Cup में पहली बार हिस्सा लेगी स्कॉटलैंड की टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Scotland Team Women’s T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन यूएई में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। दुबई और शारजाह में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए दो ग्रुप बनाए गए है, जिसमें हर ग्रुप से टॉप की दो टीमें 20 अक्टूबर को दुबई में होने वाले फाइनल से पहले 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में एक ऐसी टीम है, जो पहली बार टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी।

ये टीम और कोई नहीं, बल्कि स्कॉटलैंड की टीम है, जो महिला टी20 विश्व कप में डेब्यू करने को तैयार हैं। स्कॉटलैंड टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस के हाथों में है। महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। आइए डालते है एक नजर स्कॉटलैंड की स्क्वॉड पर।

ICC Women's T20 World Cup में पहली बार हिस्सा लेगी स्कॉटलैंड की टीम

दरअसल, महिला टी20 विश्व कप इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का यह नौवां संस्करण तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

वहीं, स्कॉटलैंड की टीम पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने उतरेगी, जिसे ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। स्कॉटलैंड टीम की कप्तान कैथरीन ब्राइस को बनाया गया है, जो आगामी वैश्विक इवेंट के लिए टीम का नेतृत्व करने के लिए वापसी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान, 2 साल बाद संन्यास लेकर लौटी दिग्गज बल्लेबाज को मिली जगह

ब्राइस ने इस साल मई में यूएई में ICC महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान स्कॉटलैंड की जर्सी में आखिरी बार खेला था। उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम को महिला T20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद की। उन्होंने बल्ले से 177 रन और गेंदबाजी से 9 विकेट हासिल किए। श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम थी।

ICC Women's T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड की टीम इस प्रकार-

टीम: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, अब्बी एटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना रेनी, राचेल स्लेटर , कैथरीन फ़्जर, ओलिविया बेल।