Move to Jagran APP

WCL 2024: युवी-रैना से लेकर गेल-अफरीदी तक, क्रिकेट के मैदान पर दिग्गजों की वापसी; जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) के पहले सीजन का आगाज 3 जुलाई से हो रहा है जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत चैंपियंस पाकिस्तान चैंपियंस इंग्लैंड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस का नाम शामिल हैं। 10 दिन के लिए ये 6 टीमें आपसे में एक-दूसरे का सामना करने वाली है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Wed, 03 Jul 2024 01:17 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 01:17 PM (IST)
World Championship of Legends 1 का फॉर्मेट

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) के पहले सीजन का आगाज 3 जुलाई से 13 जुलाई तक यूके में होगा। इस लीग में छह टीमें ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई दिग्गजों को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए देखा जाएगा।

भारतीय टीम के कई पूर्व स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान समेत कई दिग्गज का नाम शामिल हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं वर्ल्ड ऑफ द लीजेंड्स के पूरे शेड्यूल और वेन्यू के बारे में पूरी जानकारी।

World Championship of Legends 1 का फॉर्मेट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें भारत चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस का नाम शामिल हैं। 10 दिन के लिए ये 6 टीमें आपसे में एक-दूसरे का सामना करने वाली है।

ये सभी 6 टीमें एक दूसरे के खिलाफ राउंड रॉबिन स्टेज में एक-एक मैच खेलेगी, क्योंकि ये टीमें एक ही ग्रुप में मौजूद है। ग्रुप स्टेज की टॉप 4 टीमों फिर सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जिसमें से दो टीमें फाइनलिस्ट होगी, जिनके बीच खिताबी मुकाबला 13 जुलाई को होना है। पूरे टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे।

World Championship of Legends 1 के वेन्यू

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले इंग्लैंड में दो वेन्यू- बिर्मंघम एजबेस्टन और नॉर्थहाम्पटन काउंटी ग्राउंड में खेला जाना है। पहले 10 मुकाबले एजबेस्टन में खेला जाना है, जबकि अगले 7 मैच , जिसमें दो सेमीफाइनल मैच में शामिल है, वह काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। फाइनल मैच फिर बर्मिंघम में खेला जाएगा। ये सभी मैच शाम 5:30 बजे और रात 10:30 बजे खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli अपनी पत्‍नी Anushka Sharma से वीडियो कॉल पर कर रहे थे बात, तब बारबाडोस में आया चक्रवात और..., देखें Video

WCL 1 Schedule: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का शेड्यूल

3 जुलाई, बुधवार

इंग्लैंड चैंपियंस बनाम भारत चैंपियंस- मैच पहला

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस- दूसरा मैच

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

4 जुलाई, गुरुवार

साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस - तीसरा मैच

पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस - चौथा मैच

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

05 जुलाई, शुक्रवार

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस - पांचवां मैच

भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन - छठा मैच

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

06 जुलाई, शनिवार

इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस - सातवां मैच

भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन - आठवां मैच

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

07 जुलाई, रविवार

साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस - 9वां मैच

इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस - 10वां मैच

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

08 जुलाई, सोमवार

भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन - 11वां मैच

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

09 जुलाई, मंगलवार

वेस्टइंडीज चैंपियंस नाम इंग्लैंड चैंपियंस - 12वां मैच

साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस - 13वां मैच

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

10 जुलाई, बुधवार

वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस - 14वां मैच

भारत चैंपियन बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियन - 15वां मैच

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

12 जुलाई, बुधवार

पहला सेमीफाइनल

दूसरा सेमीफाइनल

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

13 जुलाई, शनिवार

फाइनल मैच

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

WCL 1 की सभी टीमों के पूरी स्क्वॉड-

भारत चैंपियन: युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना , इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू , गुरकीरत मान, राहुल शर्मा , नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, पवन नेगी

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन: ब्रेट ली, टिम पेन, शॉन मार्श , बेन कटिंग, बेन डंक, डर्क नैनेस, डैन क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, आरोन फिंच , ब्रैड हैडिन, कैलम फर्ग्यूसन, पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी, नाथन कूल्टर नाइल, जॉन हेस्टिंग्स

इंग्लैंड चैंपियन: केविन पीटरसन, रवि बोपारा, इयान बेल, समित पटेल, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, साजिद महमूद, अजमल शहजाद, उस्मान अफजल, रयान साइडबॉटम, स्टीफन पैरी, स्टुअर्ट मीकर, केविन ओ'ब्रायन

वेस्टइंडीज चैंपियन: डैरन सैमी, क्रिस गेल , सैमुअल बद्री, रवि रामपॉल, केसरिक विलियम्स, जेसन मोहम्मद, नवीन स्टीवर्ट, ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स , सुलेमान बेन, चैडविक वाल्टन, जेरोम टेलर, फिडेल एडवर्ड्स, किर्क एडवर्ड्स, जोनाथन कार्टर

साउथ अफ्रीका चैंपियन: जैक्स कैलिस (कप्तान), हर्शल गिब्स, इमरान ताहिर , मखाया एंटिनी, डेल स्टेन , एशवेल प्रिंस, नील मैकेंजी, रयान मैकलारेन, जस्टिन ओनटोंग, रोरी क्लेनवेल्ट, जेपी डुमिनी , रिचर्ड लेवी, डेन विलास, वर्नोन फिलेंडर, चार्ल लैंगवेल्ट

पाकिस्तान चैंपियन: यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, तनवीर अहमद, मुहम्मद हफीज, आमिर यामीन, शोएब मलिक , सोहेब मकसूद, शरजील खान, उमर अकमल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.