कोई बना राजनेता तो कोई जी रहा है गुमनाम जिंदगी, जानें भारत को पहली बार World Cup जिताने वाले स्टार्स के नाम?
Indian Cricket Team Players World Cup 1983। 25 जून की वो तारीख जब विदेशी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगे की शान बढ़ाई थी और पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से धूल चटाई थी। खास बात ये रही थी कि 1975 और 1979 में विंडीज टीम विश्व कप जीत चुकी थी।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 25 Jun 2023 06:44 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Indian Cricket Team Players World Cup 1983। आप सबने लगान फिल्म तो जरूर देखी ही होगी, जिसमें क्रिकेट का एक अलग ही बोलबाला रहा है। जैसे भारतीयों ने अंग्रेजों की उन्हीं के गेम में उनकी बैंड बजाई थी। ठीक उसी तरह 39 साल पहले क्रिकेट इतिहास का वो सुनहेरा दिन आप शायद भूले नहीं होंगे।
25 जून की वो तारीख, जब विदेशी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगे की शान बढ़ाई थी और पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से धूल चटाई थी। खास बात ये रही थी कि इससे पहले 1975 और 1979 में विंडीज टीम विश्व कप जीत चुकी थी और ऐसे में फाइनल में भारत ने उन्हें हराकर काफी गहरा जख्म दिया था।
इस मैच को तो हमेशा-हमेशा के लिए याद किया जाता ही है, लेकिन इस मैच को जीताने वाले प्लेयर्स कौन रहे और वह आज क्या कर रहे हैं इस बारे में बेहद ही कम लोग जानते है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पहली बार भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम।
World Cup 1983: Team India को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले ये स्टार्स
1. कपिल देव (Kapil Dev)
लिस्ट में पहले नंबर पर है भारत (Team India) को पहली बार विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का नाम, जिन्होंने फाइनल मैच में महज 15 रन ही बनाए थे, लेकिन नॉकआउट मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसके साथ ही विंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में कपिल देव ने 11 ओवर में 21 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया था। भले ही कपिल देव ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनका क्रिकेट के प्रति लगाव कम नहीं हुआ। उन्हें आमतौर पर टीवी चैनल्स पर एक्सपर्ट के तौर पर देखा जाता है।
2. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
अपने बयानों को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहने वाले मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वह भी भारतीय टीम के पहली बार विश्व कप चैंपियन वाली टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने फाइनल मैच में उस वक्त मात्र 2 रन बनाए थे। गावस्कर को मैच में हमेशा कमेंट्री करते हुए देखा जाता है।