Move to Jagran APP

World Cup 2023, 51 days remaining: 1983 वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट में हीरो बनकर उभरे थे मोहिंदर अमरनाथ

भारतीय टीम के स्‍टार ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 के फाइनल में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के विरुद्ध महत्वपूर्ण मैच में बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन कर इस मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया था। मोहिंदर अमरनाथ टीम के उन खिलाडि़यों में शामिल थे जिन्होंने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 15 Aug 2023 10:00 AM (IST)
Hero Image
मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 वर्ल्‍ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था (फोटो- ट्विटर)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 के फाइनल में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के विरुद्ध महत्वपूर्ण मैच में बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन कर इस मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया था।

मोहिंदर टीम के उन खिलाडि़यों में शामिल थे जिन्होंने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल मैच में अपने आलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।

शुरुआती मैच में नहीं की थी गेंदबाजी

टीम के कप्तान कपिल देव ने मोहिंदर अमरनाथ का इस्तेमाल उस टूर्नामेंट में अच्छे से किया था। पहले दो मुकाबलों में मोहिंदर से गेंदबाजी नहीं कराई गई, लेकिन आस्ट्रेलिया के विरुद्ध ग्रुप चरण के तीसरे मैच में कपिल ने मोहिंदर को गेंदबाजी सौंपी और वह विकेट निकालने में भी सफल रहे। इसके बाद हर मैच में मोहिंदर ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की।

सेमीफाइनल-फाइनल के रहे हीरो

मोहिंदर अमरनाथ इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल और वेस्टइंडीज के विरुद्ध फाइनल में अपना जलवा बिखेरने में पूरी तरह सफल रहे। ट्राफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं गेंद से भी अपना कमाल दिखाया। मोहिंदर को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

इसके बाद फाइनल में भी मोहिंदर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। पहले मोहिंदर ने बल्लेबाजी में संयम रखा और सधी हुई पारी खेली। उन्होंने सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी की और 80 गेंदों पर 26 रन बनाए।

मोहिंदर की पारी भले ही धीमी थी, लेकिन उनके क्रीज पर टिके रहने से दूसरे छोर के बल्लेबाज को खुल कर खेलने का अवसर मिल रहा था। वहीं, गेंदबाजी में मदन लाल के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में योगदान दिया। मोहिंदर को इस मैच में भी प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

नोट - 237 रन मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 विश्व कप की आठ पारियों में बनाए थे और आठ विकेट भी झटके थे