Move to Jagran APP

Angelo Mathews Timed out: एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिया जाना सही या गलत? फोर्थ अंपायर ने विस्तार में समझाया पूरा नियम

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज के विकेट को लेकर जमकर बवाल मचा। क्रीज पर देरी से पहुंचने के चलते मैथ्यूज को शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर ने टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिया। इस बीच मैच में फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी संभाल रहे एंड्रियन होल्डस्टॉक ने टाइम आउट के नियमों को विस्तार से समझाया है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 07 Nov 2023 12:05 AM (IST)
Hero Image
BAN vs SL: फोर्थ अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिए जाने का कारण बताया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज के विकेट को लेकर जमकर बवाल मचा। क्रीज पर देरी से पहुंचने के चलते मैथ्यूज को शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर ने 'टाइम आउट' नियम के तहत आउट करार दिया।

मैथ्यूज की अंपायर और शाकिब से काफी बहस भी हुई,लेकिन आखिरी में उनको मैदान छोड़कर जाना पड़ा। खराब खेल भावना दिखाने को लेकर शाकिब की हर तरफ थू-थू भी हो रही है। इस बीच, मैच में फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी संभाल रहे एंड्रियन होल्डस्टॉक ने 'टाइम आउट' के नियमों को विस्तार से समझाया है।

क्यों आउट दिए गए मैथ्यूज?

दरअसल, आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रीलंका की पारी के बाद फोर्थ अंपायर एंड्रियन होल्डस्टॉक टाइम आउट के नियमों की बारीकियों को समझाया है। उन्होंने बताया, "आईसीसी वर्ल्ड कप की प्लेइंग कंडिशंस एमसीसी के नियमों के अनुसार कहती है कि जब टाइम आउट होता है, विकेट गिरता है या फिर बल्लेबाज रिटायर होता है, तो नए बल्लेबाज को बॉल खेलने के लिए दो मिनट के अंदर तैयार होना होता है।"

फोर्थ अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज के विकेट पर बात करते हुए कहा, "हमारे कुछ प्रोटोकॉल हैं, जिसके तहत टीवी अंपायर विकेट गिरने के बाद दो मिनट को मॉनिटर करते हैं। इसके बाद वह ऑन फील्ड अंपायर को मैसेज देते हैं। आज दोपहर हुए विवाद में बल्लेबाज दो मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं था, हेलमेट के स्ट्रेप का इशू तो बाद में हुआ।"

क्या था विवाद?

दरअसल, सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर देरी से पहुंचे। इसके साथ ही वह मैदान पर टूटे हुए हेलमेट के साथ आए और उन्होंने डगआउट में साथी प्लेयर से दूसरा हेलमेट लाने की मांग की। हालांकि, इसी बीच, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ अंपायर्स से टाइम आउट की अपील कर दी।

यह भी पढ़ें- VIDEO: विवाद, तीखी नोकझोंक और हाई-वोल्टेज ड्रामे के साथ हुआ BAN vs SL मैच का अंत, खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया एक-दूसरे से हाथ

पहली बार में देखकर यह सिर्फ मजाक सा लगा, लेकिन अंपायर ने इस अपील को सीरियस लेते हुए मैथ्यूज को नियमों के अनुसार पवेलियन जाने का फरमान जारी कर दिया। मैथ्यूज ने काफी देर तक इसको लेकर अंपायर और शाकिब से बहस की, लेकिन आखिरकार उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।