Angelo Mathews Timed out: एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिया जाना सही या गलत? फोर्थ अंपायर ने विस्तार में समझाया पूरा नियम
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज के विकेट को लेकर जमकर बवाल मचा। क्रीज पर देरी से पहुंचने के चलते मैथ्यूज को शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर ने टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिया। इस बीच मैच में फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी संभाल रहे एंड्रियन होल्डस्टॉक ने टाइम आउट के नियमों को विस्तार से समझाया है।
क्यों आउट दिए गए मैथ्यूज?
दरअसल, आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रीलंका की पारी के बाद फोर्थ अंपायर एंड्रियन होल्डस्टॉक टाइम आउट के नियमों की बारीकियों को समझाया है। उन्होंने बताया, "आईसीसी वर्ल्ड कप की प्लेइंग कंडिशंस एमसीसी के नियमों के अनुसार कहती है कि जब टाइम आउट होता है, विकेट गिरता है या फिर बल्लेबाज रिटायर होता है, तो नए बल्लेबाज को बॉल खेलने के लिए दो मिनट के अंदर तैयार होना होता है।"
Fourth umpire adrian holdstock explains the rare angelo mathews timed out dismissal👀#BANvSL pic.twitter.com/Tko54GHz6I
— Aamir (@Aamir18863263) November 6, 2023
फोर्थ अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज के विकेट पर बात करते हुए कहा, "हमारे कुछ प्रोटोकॉल हैं, जिसके तहत टीवी अंपायर विकेट गिरने के बाद दो मिनट को मॉनिटर करते हैं। इसके बाद वह ऑन फील्ड अंपायर को मैसेज देते हैं। आज दोपहर हुए विवाद में बल्लेबाज दो मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं था, हेलमेट के स्ट्रेप का इशू तो बाद में हुआ।"