Move to Jagran APP

Eng vs Afg: ICC ने AFG के स्‍टार क्रिकेटर को जमकर लगाई फटकार, इंग्‍लैंड के खिलाफ गुस्‍से में की शर्मनाक हरकत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अफगानिस्तान ने अभी तक 3 मैचों में से एक मैच में जीत हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर जीत हासिल की थी। इस मैच में अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी बल्लेबाजी कर 80 रन बनाए। वह 20 रन से शतक जड़ने से चूक गए थे।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 17 Oct 2023 08:19 PM (IST)
Hero Image
ICC ने Rahmanullah Gurbaz को इस हरकत की वजह से लगाई फटकार
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Eng vs Afg Rehmanullah Gurbaz Penalised: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अफगानिस्तान ने अभी तक 3 मैचों में से एक मैच में जीत हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर जीत हासिल की थी। इस मैच में अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी बल्लेबाजी कर 80 रन बनाए।

वह 20 रन से शतक जड़ने से चूक गए थे, लेकिन उनकी धमाकेदार पारी टीम के काम आई और टीम को जीत मिली थी, लेकिन इस मैच में वह एक ऐसी हरकत कर बैठे जिसकी वजह से अब आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई है। आइए जानते हौैं आईसीसी ने क्यों गुरबाज को फटकार लगाई।

ICC ने Rahmanullah Gurbaz को लगाई फटकार

दरअसल, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने की वजह से फटकार लगाई। गुरबाज ने खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता का धारा 2.2 का उल्लंघन किया जो क्रिकेट अपकरण, जर्सी, मैदान या फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है।

 यह भी पढ़ें:

SMAT: 25 साल के क्रिकेटर ने बल्ले से मचाया कोहराम, रांची में तोड़ डाला Yuvraj Singh का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

इस कड़ी में गुरबाज के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया, क्योंकि यह उनका पहला अपराध है। गुरबाज ने भी अपनी गलती मानी, जिसके बाद उन पर कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।

रहमानुल्लाह गुरबाज की इस हरकत से आईसीसी ने लगाई फटकार

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंदों में 80 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा। हालांकि, तेजी से शतक की तरफ बढ़ते हुए गुरबाज को अपने साथी खिलाड़ी के साथ ठीक से कॉलिंग नहीं करने की वजह से रन आउट होना पड़ा।

इंग्लैंड के फील्डर्स ने उन्हें रन आउट करने का मौका नहीं गंवाया और गुरबाज 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वह शतक जडने से 20 रन दूर थे। ऐसे में रन आउट होने का दुख गुरबाज को काफी लगा और वह मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते वक्त तेजी से चिल्लाते हुए और बल्ले को जमीन पर पटकते हुए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिखे।