Eng vs SL: दिवाली से पहले बेंगलुरु में फुस्स बम निकला इंग्लैंड! Sri Lanka के खिलाफ दर्ज किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की पारी 156 रन पर सिमटी। बेंगलुरु में श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ का मजाक बनाया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 26 Oct 2023 05:53 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। England Lowest Score Ever Chinnaswamy Stadium। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की पारी 156 रन पर सिमटी। बेंगलुरु में श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ का मजाक बनाया। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ डिफेंडिंग चैंपियन ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज किया। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
Eng vs SL: England की टीम के नाम दर्ज हुए अनचाहा रिकॉर्ड
दरअसल, Eng vs SL मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले बैटिंग करते हुए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिे 45 रन की साझेदारी की।डेविड मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज के हाथों आउट हुए। उनके विकेट्स के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि डेविड मलान और जो रूट पारी को संभालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद विकेट्स की झड़ी लगी और जो रूट 3 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।जॉनी बेयरस्टो 30 रन और जोस बटलर 8 रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टंन महज 1 रन ही बना सके। वहीं, मोईन अली 15, क्रिस वोक्स 0 और आदिल राशिद दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम की तरफ से बेन स्टोक्स ने 43 रन की पारी खेली, जो कि सबसे ज्यादा रन की रही।
श्रीलंकाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लाहिरू कुमार ने लिए। उन्होंने 3 विकेट हासिल किए और इस तरह इंग्लैंड की टीम 156 रन पर ऑलआउट हुई।