IND vs AUS Final: होशियार रोहित ब्रिगेड! अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को हराना नहीं है आसान, ODI रिकॉर्ड्स देख चकरा जाएगा सिर
World Cup 2023 Final IND vs AUS आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कुछ ही देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में 2003 विश्व कप के बाद दोनों टीमों एक दूसरे के सामने फाइनल में टकराएगी।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 19 Nov 2023 01:17 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023 Final IND vs AUS: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ही देर में खेला जाने वाला है।
इस मैच में 2003 विश्व कप के बाद दोनों टीमों एक दूसरे के सामने फाइनल में टकराएगी। ऐसे में भारतीय टीम 20 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से अहमदाबाद के मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने के इरादे से उतरेगी।
इस खिताबी मुकाबले से पहले इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है?
IND vs AUS: कैसा है अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड?
भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं, लेकिन 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित ब्रिगेड का इस मैदान पर कोई दबदबा नहीं है।
वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से कंगारू टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का मुंह देखा है। 1986 और 2011 में भारत के खिलाफ ही इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। जबकि इस मैदान पर कंगारू टीम ने भारत के अलावा किसी और टीम के साथ कुल 3 वनडे मैच खेले है, जिसमें उसके हाथों जीत ही लगी है।
यह भी पढ़ें:South Africa को क्यों कहा जाता है 'Chokers', इसके पीछे है दिलचस्प कहानी; World Cup 2023 में जोश, जुनून और जज्बा नहीं आया काम
- भारत- (19 वनडे मैच) - 11 बार (जीत)- 8 मैच (हार)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- Ind vs Aus- 1984- ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- Ind vs Aus- 1986- भारत ने 52 रन से जीता
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया-Ind vs Aus- 2011- भारत ने 5 विकेट से जीता