World Cup 2023: सालों-साल चुभेगी यह हार! फाइनल मैच गंवाने के बाद Rahul Dravid ने बयां किया ड्रेसिंग रूम का हाल; बोले- बतौर कोच यह सब देखना...
रोहित शर्मा की आंखों में आंसू थे तो विराट कोहली खुद का चेहरा छुपा रहे थे। जसप्रीत बुमराह सिराज को गले लगाकर उनका गम करने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों का हाल मैदान से ज्यादा ड्रेसिंग रूम में बेहाल रहा जिसकी कहानी हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयां की है। द्रविड़ ने बताया कि हर खिलाड़ी हार के बाद निराश नजर आया।
द्रविड़ ने बयां किया ड्रेसिंग रूम का हाल
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बताया कि रोहित हार के बाद बेहद निराश थे। उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर रोहित शर्मा निराश हैं और उनकी तरह ही ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ी भी बेहद हताश हैं। ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स काफी भावुक थे। बतौर कोच यह सब देखना बेहद मुश्किल है, क्योंकि मुझे पता है कि इन खिलाड़ियों ने कितनी कड़ी मेहनत की और क्या-क्या त्याग किए।"
Well played, we are a little sad😭😭 but we are proud of you💪💪#Siraj #Shami𓃵 #ViratKohli #RohitSharma #Bumrah #Gill #Rahul #SuryaKumarYadav #India pic.twitter.com/fACFrKvuaq
— Meraj Faateh (@MerajFaateh1) November 20, 2023
द्रविड़ ने आगे कहा, "मेरा मतलब है कि कोच के तौर पर यह सब देखना काफी मुश्किल है, क्योंकि आप इन लड़कों को निजी तौर पर जानते हैं। आपने देखा कि इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में कितनी कड़ी मेहनत की और किसी तरह से खुद को झोंका। हां, लेकिन यह स्पोर्ट्स है और ऐसा होता है। बेहतर टीम उस दिन जीतती है। मुझे उम्मीद है कि सूरज कल सुबह फिर से उदय होगा।"