World Cup 2023 Schedule: विश्व कप के 9 मैचों में हुआ बदलाव, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK का हाई वोल्टेज मैच
विश्व कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के कुल 9 मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच समेत कुल 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 09 Aug 2023 05:18 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के कुल 9 मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच समेत कुल 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है। भारत-पाक का महामुकाबला अब 15 अक्टूबर नहीं, बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच 14 अक्टूबर को होना था जो कि अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इसके साथ ही हैदराबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना था जो कि अब मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच एक दिन पहले यानी 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।Nine fixtures have been rescheduled for #CWC23.
Details 👇
— ICC (@ICC) August 9, 2023
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच पहले 14 अक्टूबर को चेन्नई में डे मैच के रूप में खेला जाना था, लेकिन अब ये मैच 13 अक्टूबर को डे-नाइट मैच के रूप में खेला जाएगा।
ODI World Cup 2023: लीग स्टेज के 3 मुकाबलों में हुआ बदलाव
लीग स्टेज के अंत के मैचों में 3 बदलाव हुए हैं। 12 नवंबर के डबल-हेडर मुकाबलों को एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को शिफ्ट किया गया है। ऐसे में पुणे में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच (सुबह 10:30 बजे) और कोलकाता में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच दिन में 2 बजे से खेला जाएगा। इसी दिन भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच होना था जो कि अब 12 नवंबर को खेला जाएगा।World Cup 2023: इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव
10 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच10 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच12 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच13 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच14 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान मैच15 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच11 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच11 नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच12 नवंबर- भारत बनाम नीदरलैंड मैच