IND vs ENG: बूम-बूम Bumrah ने बरपाया रफ्तार से कहर, दो गेंदों में झटके 2 विकेट, Joe Root को गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन
लखनऊ में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में जसप्रीत बुमराह इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को बुमराह ने दो गेंदों के अंदर 2 बड़े झटके दे डाले हैं। भारतीय बॉलिंग अटैक की जान कहे जाने वाले बुमराह ने जो रूट को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 29 Oct 2023 08:05 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah IND vs ENG: लखनऊ में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में जसप्रीत बुमराह इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को बुमराह ने दो गेंदों के अंदर 2 बड़े झटके दे डाले हैं। भारतीय बॉलिंग अटैक की जान कहे जाने वाले बुमराह ने जो रूट को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई।
बुमराह ने बरपाया कहर
230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम स्कोर बोर्ड पर 30 रन लगा चुकी थी और भारत को पहले विकेट की तलाश थी। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आंखें जमाने की कोशिश कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह अपने स्पेल की पहली गेंद से लय में दिखाई दे रहे थे बस उनकी झोली में विकेट आना बाकी थी। अपने स्पेल के तीसरे और इनिंग के पांचवें ओवर में बुमराह के हाथ पहली सफलता लगी।भारतीय तेज गेंदबाज की रफ्तार भरी बॉल को मलान समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का भारी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी।
मलान के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे जो रूट को बुमराह ने पहली ही गेंद पर चलता कर दिया। रूट बुमराह की स्पीड और लाइन को समझने में बड़ी भूल कर बैठे और विकेटों के सामने पाए गए। इस तरह बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर इंग्लैंड के दो भरोसेमंद बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए लखनऊ की जनता का दिल जीत लिया।Jasprit Bumrah in this spell so far:
0,0,0,0,0,0.
0,WD,0,0,2,0,0.
0,0,4,0,W,W.
0,0,0,0,0,0.
- Just Incredible Bumrah...!!! pic.twitter.com/MHfQIBZTvq
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 29, 2023
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: डक पर आउट होने के बाद Virat Kohli ने ड्रेसिंग रूम में जमकर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 229 रन लगाए। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने 39 रन का योगदान दिया। हालांकि, राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके।फ्लॉप रहा भारत का बैटिंग ऑर्डर
रोहित शर्मा को छोड़कर भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। शुभमन गिल महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो विराट कोहली वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर चलते बने। केएल राहुल ने 39 रन का योगदान दिया, पर वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बनाकर वोक्स की गेंद को पुल करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हुए।