Move to Jagran APP

IND vs ENG: Shami के च्रकव्यूह में उलझकर रह गए Ben Stokes, मास्टर प्लान आया काम, खाता तक नहीं खोल सका इंग्लैंड का सुपरस्टार

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज बनकर टूट रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के आगे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। बड़े मैचों में इंग्लिश टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाने वाले बेन स्टोक्स को शमी ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 29 Oct 2023 08:36 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीShami Ben Stokes IND vs ENG: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज बनकर टूट रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के आगे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। बड़े मैचों में इंग्लिश टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाने वाले बेन स्टोक्स को शमी ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। स्टोक्स शमी की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिए और 9 गेंदों का सामना करने के बाद क्लीन बोल्ड होकर चलते बने।

शमी के आगे बेबस स्टोक्स

डेविड मलान और जो रूट के लगातार दो गेंदों पर पवेलियन लौटने के बाद बेन स्टोक्स को पारी के छठे ही ओवर में मैदान पर उतरना पड़ा। स्टोक्स को क्रीज पर आते ही शमी ने अपनी रफ्तार और स्विंग लेती गेंदों से जमकर तंग किया। इंग्लिश बैटर शमी की लाइन एंड लेंथ को समझने में पूरी तरह से विफल होता हुआ दिखाई दिया। शमी ने आठवें ओवर में पहली पांच गेंदों पर स्टोक्स को लगातार छकाया। शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन को पकड़कर रखा और स्टोक्स को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया।

लगातार 9 डॉट बॉल खेल चुके स्टोक्स दबाव में आ गए और उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि, मोहम्मद शमी की लहराती हुई गेंद मिडिल स्टंप पर पड़कर स्टोक्स का लेग स्टंप ले उड़ी। स्टोक्स के हाव-भाव को देखकर साफतौर पर पता चल रहा था कि शमी की इस लाजवाब गेंद को वह समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे।

बुमराह ने बरपाया कहर

230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम स्कोर बोर्ड पर 30 रन लगा चुकी थी और भारत को पहले विकेट की तलाश थी। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आंखें जमाने की कोशिश कर रहे थे। बुमराह अपने स्पेल की पहली गेंद से लय में दिखाई दे रहे थे बस उनकी झोली में विकेट आना बाकी थी। अपने स्पेल के तीसरे और इनिंग के पांचवें ओवर में बुमराह के हाथ पहली सफलता लगी। भारतीय तेज गेंदबाज की रफ्तार भरी बॉल को मलान समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का भारी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: डक पर आउट होने के बाद Virat Kohli ने ड्रेसिंग रूम में जमकर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मलान के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे जो रूट को बुमराह ने पहली ही गेंद पर चलता कर दिया। रूट बुमराह की स्पीड और लाइन को समझने में बड़ी भूल कर बैठे और विकेटों के सामने पाए गए। इस तरह बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर इंग्लैंड के दो भरोसेमंद बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए लखनऊ की जनता का दिल जीत लिया।