NED vs AFG: गेंद से बीट हुआ बल्लेबाज, विकेटकीपर ने उड़ाए स्टंप, फिर अंपायर ने क्यों दिया रनआउट? सोशल मीडिया पर कन्फ्यूज हुए फैन्स
क्रिकेट के मैदान पर अंपायर का रोल काफी अहम माना जाता है। अंपायर का एक फैसला किसी भी मैच की तस्वीर को पलटने का माद्दा रखता है। हालांकि कई बार अंपायर का फैसला चर्चा का विषय भी बन जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान मैच में देखने को मिला जहां स्कॉट एडर्वड्स को विकेटकीपर द्वारा स्टंप किए जाने के बावजूद रनआउट करार दिया गया।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:38 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nz vs Afg Scott Edwards Wicket: क्रिकेट के मैदान पर अंपायर का रोल काफी अहम माना जाता है। अंपायर का एक फैसला किसी भी मैच की तस्वीर को पलटने का माद्दा रखता है। हालांकि, कई बार अंपायर का फैसला चर्चा का विषय भी बन जाता है। कुछ ही नजारा नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में देखने को मिला, जहां स्कॉट एडर्वड्स को विकेटकीपर द्वारा स्टंप किए जाने के बावजूद रनआउट करार दिया गया।
एडर्वड्स कैसे रनआउट?
दरअसल, कॉलिन एकरमैन के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडर्वड्स ने मोहम्मद नबी की गेंद को आगे बढ़कर स्वीप करने का प्रयास किया, लेकिन वह शॉट को ठीक तरह से नहीं खेल सके और बॉल उनके पैड पर लगकर पीछे की तरफ गई। गुरबाज ने फुर्ती दिखाते हुए स्टंप्स को बिखेर दिया और जश्न मनाने लगे। ऑन फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा, जहां एडर्वड्स को रनआउट करार दिया गया।
🚨 Captain Scott Edwards goes for a golden duck against Afghanistan.
This wicket would be match turning point !#NEDvsAFG pic.twitter.com/NDkKMGyy0m
— Haroon 🏏🌠 (@HaroonM33120350) November 3, 2023
एडर्वड्स को रनआउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स काफी कन्फ्यूज हो गए, क्योंकि इन परिस्थिति में बल्लेबाज को स्टंप आउट दिया जाता है। दरअसल, गेंद एडवर्ड्स के पैड पर लगी थी और उसके बाद नीदरलैंड्स के कप्तान क्रीज से कुछ कदम आगे चलकर निकल आए थे। यही वजह थी कि थर्ड अंपायर ने उनको रनआउट करार दिया। एडर्वड्स गोल्डन डक पर आउट हुए।Why run out, its stumped & its Nabis wicket, isn't it?
— Farid Habib فرید حبیب (@aminhabib) November 3, 2023
यह भी पढ़ें- IND vs SA: Ishan Kishan को मिलेगा मौका? Suryakumar पर गिर सकती है गाज; साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी Team India की Playing 11