दुल्हन की तरफ सजेगा अहमदाबाद का यह मैदान, इस तारीख को होगी World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी
आगामी वनडे विश्व कप का उद्घाटन समारोह चार अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इसके अगले दिन पांच अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। आइसीसी बीसीसीसीआइ के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तान भी उपस्थित रहेंगे।
By AgencyEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 27 Aug 2023 07:42 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2023 Opening Ceremony: आगामी वनडे विश्व कप का उद्घाटन समारोह चार अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इसके अगले दिन पांच अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।
4 अक्टूबर को होगा उद्घाटन समारोह
आइसीसी, बीसीसीआइ के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तान भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, उद्घाटन समारोह संक्षिप्त लेकिन चकाचौंध से भरा होगा। उद्घाटन समारोह में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुसार की कार्यक्रम आयोजित होगा। आइसीसी इस कार्यक्रम से पहले सभी 10 कप्तानों के लिए औपचारिक ब्रीफिंग सत्र भी आयोजित करेगा, जिसे 'कैप्टंस डे' के नाम से जाना जाता है। सभी कप्तान चार अक्टूबर को सुबह ही अहमदाबाद पहुंच जाएंगे।
कैप्टंस डे का भी होगा आयोजन
उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले तक 10 प्रतिस्पर्धी टीमों में से 6 को अभ्यास मैचों में भाग लेना है। इन मुकाबलों में भारत का सामना नीदरलैंड्स से होगा। जबकि आस्ट्रेलियाई टीम का सामना पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से होगा।2011 में जब भारत और बांग्लादेश ने विश्व कप की मेजबानी की थी तो उद्घाटन समारोह ढाका में आयोजित किया गया था। तब सभी कप्तानों को मैदान पर रिक्शा से लाया गया था, जिसने कार्यक्रम को जीवंत प्रतीकवाद का स्पर्श दिया था। अब चार अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले उद्घाटन समारोह में भी रंग, परंपरा और जीवंतता का समान मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसका विवरण गुप्त रखा जा रहा है।