PAK vs SA: पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनने के बाद Keshav Maharaj ने लिखा- 'जय श्री हनुमान', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
चेन्नई में पाकिस्तान के जबड़े से जीत को छीनने वाले साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। केशव ने रोमांच से भरपूर मुकाबले में चौका लगाते हुए साउथ अफ्रीका को बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ शुक्रवार रात एक विकेट से जीत दिलाई। विनिंग शॉट खेलने के बाद केशव ने बीच मैदान पर जमकर जश्न भी मनाया।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 28 Oct 2023 08:58 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई में पाकिस्तान के जबड़े से जीत को छीनने वाले साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। केशव ने रोमांच से भरपूर मुकाबले में चौका लगाते हुए साउथ अफ्रीका को बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ शुक्रवार रात एक विकेट से जीत दिलाई। विनिंग शॉट खेलने के बाद केशव ने बीच मैदान पर जमकर जश्न भी मनाया। वहीं, उन्होंने अब एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें केशव ने 'जय श्री हनुमान' लिखा है।
केशव का पोस्ट वायरल
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद केशव महाराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "क्या शानदार नतीजा रहा। एडम मार्करम और तबरेज शम्सी का प्रदर्शन देखकर बेहद खुशी हुई। 'जय श्री हनुमान'। केशव का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और इसको लेकर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
In God Trust 🙏🏻 🕉 what a special result by the boys, awesome to see the performances from #Shamsi & #AidenMarkram
Jai shree Hanuman 🙏🏻🕉 pic.twitter.com/ikm1ucjH11
— Keshav Maharaj (@imKeshavMaharaj) October 28, 2023
केशव का यादगार चौका
पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना 9वां विकेट 260 के स्कोर पर गंवा दिया था। बाबर आजम एंड कंपनी को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, लेकिन केशव चट्टान की तरह पाकिस्तान और जीत के बीच में खड़े रहे। केशव ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज को चौका जड़ते हुए साउथ अफ्रीका को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस जीत का बीच मैदान पर ही जमकर जश्न मनाया।शानदार फॉर्म में साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार रहा है। टीम ने अभी तक खेले छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। टीम प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर एक पर काबिज है। बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक टूर्नामेंट में अब तक तीन शतक जमा चुके हैं। वहीं, हेनरिक क्लासन का बल्ला भी खूब चला है। गेंदबाजी में मार्को जेनसन से लेकर कगिसो रबाडा तक हर किसी ने दमदार खेल दिखाया है। वहीं, केशव की स्पिन का जादू भी खूब चला है।