Move to Jagran APP

World Cup 2023 Points Table: NED की ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया की 'बल्ले-बल्ले', जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर इवेंट में जीत का खाता खोल लिया है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 207 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 17 Oct 2023 11:43 PM (IST)
Hero Image
World Cup Points table 2023: साउथ अफ्रीका की हार के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Latest World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर इवेंट में जीत का खाता खोल लिया है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 207 रन ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में बड़ा फेरबदल हुआ है। आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल की ताजा अपडेट।

World Cup Points table 2023: साउथ अफ्रीका की हार के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल

दरअसल, विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स (NED vs SA) ने जीत का खाता खोल लिया है। साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स की यह पहली जीत है। इतना ही नहीं, बल्कि नीदरलैंड्स ने 16 साल बाद वनडे में पहली जीत हासिल की है। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल हुआ है।

यह भी पढ़ें:

(NZ vs AFG Live Score)

हार के बाद साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर ही मौजूद है। जबकि नीदरलैंड्स 10वें स्थान से 9वें पायदान पर खिसक गई है।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर ही मौजूद है। भारत ने 3 मैचों में जीत हासिल कर 6 प्वाइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है। नीदरलैंड्स की जीत से भारत को फायदा हुआ है। यह फायदा अंक में नहीं, बल्कि जगह सुरक्षित करने का हुआ।

नीदरलैंड्स की जीत से भारत की 'बल्ले-बल्ले'

अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स को हरा देता तो भारत के हाथों से विश्व कप प्वाइंट्स टेबल से पहला स्थान फिसल जाता और वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

वहीं, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिन्होंने 3 मैचों में 6 प्वाइंट्स है। भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते भारतीय टीम टॉप पर कॉबिज है।

तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम 4 अंक के साथ मौजूद है, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 38 रन से हार का सामना किया।

पाकिस्तान के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं। इंग्लैंड ने 3 मैच में से 2 मैच में हार का सामना किया है। इंग्लिश टीम इस वक्त पांचवें स्थान पर है। छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीमें मौजूद है। विश्व कप 2023 में पहली जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर है। जबकि 9वें नंबर पर नीदरलैंड्स टीम खिसक गई है, 10वें स्थान पर श्रीलंका टीम है, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की।

NED vs SA: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए, जिसमें टीम की तरफ से

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली, जबकि रूलोफ वान डर मेर्व ने 29 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा के खाते में 2-2 सफलता मिली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर सिमट गई और नीदरलैंड्स ने 38 रन से मैच जीत लिया।

नीदरलैड्स ने किए उलटफेर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 में नीदरलैंड्स ने 13 रन से मैच जीता था और एक साल बाद वनडे विश्व कप में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया।

SA vs NED: नीदरलैंड्स ने किया World Cup 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को एकतरफा मैच में चटाई धूल