World Cup 2023: भारत की धरती पर इस अफगानी क्रिकेटर ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, दिवाली से पहले देर-रात गरीबों का घर किया रोशन-VIDEO
Rahmanuallah Gurbaz Video अफगानिस्तान टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर खत्म हो चुका है। अफगानिस्तान टीम ने इस विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी दुनिया को उम्मीद नहीं थी। इस विश्व कप में अफगानी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अहमदाबाद में खेले गए अपनी आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार मिली।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 12 Nov 2023 01:20 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahmanuallah Gurbaz Video: अफगानिस्तान टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर खत्म हो चुका है। अफगानिस्तान टीम ने इस विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी दुनिया को उम्मीद नहीं थी।
इस विश्व कप में अफगानी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया। दिवाली से पहले अहमदाबाद में खेले गए अपनी आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार मिली।
इस मैच में हार मिलने के बावजूद अफगानिस्तान टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने फैंस का दिल जीत लिया। भारत से रवाना होने से पहले गुरबाज ने ऐसा काम किया, जिसके बाद लोगों की नजरों में उनके प्रति इज्जत और बढ़ गई है। गुरबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वह देर-रात फुटपाथ के पास गरीबों को दिवाली का गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं।
Rahmanullah Gurbaz ने दिवाली से पहले जीता करोड़ों फैंस का दिल
दरअसल, दिवाली से पहले अफगानिस्तान टीम ने अहमदाबाद में अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच के बाद अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) कुछ गरीब लोगों की मदद करते नजर आए।
उन्होंने बिना किसी को बताए सुबह करीब 3 बजे कई लोगों को 500-500 रुपये दिए और उनका घर रोशन कर दिया। इस दौरान लोग सो रहे थे और गुरबाज चाहते थे कि कोई ये ना जाने कि उन्हें पैसे कौन देकर गया है। इस दौरान किसी एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर कर दिया।
यह भी पढ़ें:IND vs NED मैच से पहले बेंगलुरु में IND स्टार्स की सजी महफिल, सज-धजकर दिवाली पार्टी में पहुंची रोहित की पलटन- VIDEO
बता दें कि गुरबाज ने 9 मैचों में 31 की औसत और 98 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान पर टीम की जीत में अर्धशतक जमाया था, लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। ओपनर गुरबाज ने अपने पिछले 4 मैचों में केवल 56 रन बनाए। भले ही अफगानिस्तन टीम का सफर विश्व कप 2023 से खत्म हो गया हो, लेकिन यह पहली बार हुआ जब अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप में चार मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार भी रही।
Rahmanullah Gurbaz silently gave money to the needy people on the streets of Ahmedabad so they could celebrate Diwali.
- A beautiful gesture by Gurbaz. pic.twitter.com/6HY1TqjHg4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2023