SA vs SL: Aiden Markram ने जड़ी World cup इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी, एक झटके में कई रिकॉर्ड्स हुए धराशायी
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडम मार्करम ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से बड़ा धमाका किया है। मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जड़ डाली है। मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टूर्नामेंट के चौथे मैच में महज 49 गेंदों पर शतक ठोकते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 07 Oct 2023 06:13 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Fastest century in World Cup: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडम मार्करम ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से बड़ा धमाका किया है। मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जड़ डाली है। मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टूर्नामेंट के चौथे मैच में महज 49 गेंदों पर शतक ठोकते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है।
मार्करम का तूफानी शतक
क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे एडम मार्करम शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। मार्करम ने श्रीलंका के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिफ्टी जमाने के बाद मार्करम ने अपना असली विकराल रूप धारण किया और अगली 14 गेंदों पर पचास रन कूट डाले। मार्करम ने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए महज 49 गेंदों का सामना किया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: चेन्नई में बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हालAiden Markram has smashed the fastest-ever Men's @cricketworldcup ton, against Sri Lanka in Delhi 😯@mastercardindia Milestones 🏏#SAvSL 📝: https://t.co/kz02xfaeDF pic.twitter.com/jBRkKyvdzR
— ICC (@ICC) October 7, 2023
वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक
एडम मार्करम ने 50 ओवर के विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। मार्करम ने सिर्फ 49 गेंदों पर सेंचुरी जमाई और केविन ओ ब्रयान के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में मार्करम ने तीसरा सबसे तेज शतक भी ठोका है। मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और दो छक्के जमाए।