World Cup 2023 ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड्स, दर्शकों की उमड़ी ऐसी भीड़ जान कर उड़ जाएंगे आपके भी होश!
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 1250307 दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाया और इस दौरान दर्शकों के इस रिकॉर्ड ने विश्व कप के सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। इससे पहले विश्व कप 2015 आईसीसी का सबसे सफल टूर्नामेंट था। उस दौरान एक मिलियन के करीब (1016420) दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर विश्व कप की शोभा बढ़ाई थी।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 21 Nov 2023 03:23 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन सफल रहा। इस टूर्नामेंट में टीवी, लाइव स्ट्रीमिंग के ग्लोबर रिकॉर्ड्स से लेकर दर्शकों को लेकर भी विश्व रिकॉर्ड बना। इस विश्व कप में सिर्फ खिलाड़ियों ने ही नहीं, बल्कि दर्शकों ने भी इतिहास रचा। ये मेगा इवेंट आईसीसी के अब तक का सबसे अधिक सफल आईसीसी आयोजन बन गया है।
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच करीब एक लाख दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा इस दौरान देखने लायक रहा। वहीं, पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों में कुल 12 लाख 50 हजार 307 दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाया। इस रिकॉर्ड ने पिछले सभी विश्व कप के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया।
साढ़े 12 लाख दर्शकों ने बढ़ाई World Cup 2023 की शोभा
दरअसल, विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 1,250,307 दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाया। दर्शकों के इस रिकॉर्ड ने विश्व कप के सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। इससे पहले विश्व कप 2015 आईसीसी का सबसे सफल टूर्नामेंट था।
उस दौरान एक मिलियन के करीब (1,016,420) दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर विश्व कप की शोभा बढ़ाई थी। वहीं, 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित हुए विश्व कप में 7.5 लाख के करीब लोगों ने स्टेडियम जाकर मैच देखे थे।
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: सिक्योरिटी तोड़ Virat Kohli से मिलने पहुंचा समर्थक, टी-शर्ट पर लिखा था खास मैसेज