WPL 2024 Auction Highlights: Kashvee Gautam-Vrinda Dinesh पर हुई पैसों की बारिश, चमारी अटापट्टू-डींड्रा डॉटिन रहीं अनसोल्ड
WPL Auction 2024 Live: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन 9 दिसंबर को मुंबई में हुआ। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स, गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सहित पांच फ्रेंचाइजी के कुल 165 खिलाड़ियों पर दांव खेला।
WPL Auction 2024 Live Updates: महिला प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हो गई। 30 स्लॉट के लिए 165 खिलाड़ियों पर पांच टीमों ने दांव खेला। अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम ने सभी को चौंका दिया। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। एक चौंकाने वाली बात यह है कि वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डोटिन और श्रीलंका की ऑलराउंडर चमारी अटापट्टू अनसोल्ड रहीं। भारत की हरफनमौला खिलाड़ी देविका वैद्य भी अनसोल्ड रह गईं।
WPL 2024 Auction Live: अंतिम दौर की नीलामी हुई पूरी
वेदा कृष्णमूर्ति को गुजरात ने 30 लाख रुपये में खरीदा
एस मेघना को 30 लाख रुपये में आरसीबी ने खरीदा
सुषमा वर्मा नहीं बिकी
सिमरन बहादुर को 30 लाख रुपये में आरसीबी ने खरीदा
गौहर सुल्ताना को यूपी वारियर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा
उमा छेत्री नहीं बिकी
नीशू चौधरी नहीं बिके
कोमलप्रीत कौर नहीं बिकी
WPL 2024 Auction: वेदा कृष्णमूर्ति, एस मेघना बिके
30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाली भारत की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को उनके बेस प्राइस पर गुजरात जायंट्स ने खरीदा। उनके अलावा एस मेघना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।
WPL 2024 Auction Live: वसीम जाफर की भतीजी मुंबई इंडियंस के खेमे में हुई शामिल
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर की भतीजी और ऑलराउंडर फातिमा जाफर को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा।
WPL 2024 Auction Live: इन टीमों के इतने खाली हैं स्लॉट
- यूपी वॉरियर्स- 1
- गुजरात जायंट्स- 2
- रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर- 3
WPL 2024 Auction Live: 6 ऑलराउंडर अनसोल्ड रहे
स्कोफील्ड
अनुष्का शर्मा
आइरिस ज्विलिंग
भावना गोपालनी
के देविका
प्रियंका कौशल
WPL 2024 ऑक्शन: कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप को GG ने खरीदा
10 लाख रुपये के बेस प्राइस वाली स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस को उनके बेस प्राइस पर गुजरात जायंट्स ने खरीदा। उनके अलावा, जीजी ने 10 लाख रुपये में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी मन्नत कश्यप को भी अपनी टीम में शामिल किया।
WPL 2024 Auction: अश्विनी कुमारी को DC ने खरीदा
10 लाख रुपये के बेस प्राइस वाली भारतीय ऑलराउंडर अश्विनी कुमारी को उनके बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
WPL 2024 Auction: निकोला कैरी अनसोल्ड रहीं
30 लाख रुपये बेस प्राइस वाली ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर निकोला कैरी अनसोल्ड रहीं। उनके अलावा ऐलिस डेविडसन रिचर्ड्स भी खरीदारों को आकर्षित करने में विफल रहीं।
WPL 2024 Auction Live: अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट
अदिति चौहान - नहीं बिकी
कोमलप्रीत कौर - नहीं बिकी
कोमल जांजाद - नहीं बिकी
हाओरुंगबाम चानू - नहीं बिकी
रेखा सिंह - नहीं बिकी
यूएसए की तारा नॉरिस - नहीं बिकी
परुनिका सिसौदिया - नहीं बिकी
प्रिया मिश्रा - 20 लाख में गुजरात जायंट्स के पास
सुनंदा येत्रेकर - नहीं बिकी
सोनम यादव - नहीं बिकी
अमिशा बाहुखंडी - नहीं बिकी
WPL 2024 Auction Live Updates: यह स्पिनर रही अनसोल्ड
अनकैप्ड स्पिनर पारुनिका सिसौदिया, सुनंदा यत्रेकर, सोनम यादव और अमीषा बहुखंडी को कोई खरीदार नहीं मिला।
WPL 2024 Auction Live: प्रिया मिश्रा को गुजरात ने खरीदा
10 लाख रुपये के बेस प्राइस में अनकैप्ड भारतीय स्पिनर प्रिया मिश्रा को गुजरात जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है।
WPL 2024 Live: इन तेज गेंदबाजों को नहीं मिला कोई खरीदार
अनकैप्ड गेंदबाज अदिति चौहान, कोमलप्रीत कौर, कोमल जांजाद, तारा नॉरिस और हाओरुंगबाम चानू अनसोल्ड रहीं। अगली लिस्ट अनकैप्ड स्पिन गेंदबाजों की है।
WPL Auction 2024 Live: ये प्लेयर्स रहीं अनसोल्ड
भारत की अन्कैप्ड आलराउंडर खिलाड़ी गौतमी नाइक, पूनम खेमनार और गोंगाडी त्रिशा खुद को खरीदार ढूंढने में असफल रहीं।
WPL 2024 Live: 2 करोड़ में बिकी अनकैप्ड खिलाड़ी
गुजरात जायंट्स ने भारत की अनकैप्ड गेंदबाज काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। पूनम खेमनार को यूपी वारियर्स ने 10 लाख में खरीदा है। एस संजना को मुंबई इंडियंस ने 15 लाख में खरीदा है। अमनदीप कौर को भी मुंबई इंडियंस ने ही 10 लाख में खरीदा है। साइमा ठाकोर को यूपी वारियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा।
WPL Auction: अपर्णा मंडल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
सातवें सेट में अनकैप्ड विकेटकीपर में अपर्णा मंडल को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख में खरीदा है। थेर्था सतीश (10 लाख), शिवली शिंदे (20 लाख), और उमा छेत्री (10 लाख) किसी भी फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने में असफल और अनसोल्ड रहीं।
WPL 2024 Auction Live: बड़ी कीमत में बिकी वृंदा
भारत की अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश को यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा है। हालांकि श्रीलंका की स्पिनर इनोका राणावीरा और भारत की गौहर सुल्ताना अनसोल्ड रहे।
WPL 2024 Auction Live: इन गेंदबाजों को नहीं मिला खरीदार
भारत के तेज गेंदबाज सिमरन बहादुर और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमिलिया कॉनेल को कोई खरीदार नहीं मिला।
WPL Auction 2024: दिन की महंगी खरीदार में से एक बनी शबनीम इस्माइल
40 लाख के बेस प्राइस वाली दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह दिन की सबसे महंगी खरीदार में से एक बनी है। इंग्लैंड की केट क्रॉस को आरसीबी ने 30 लाख में खरीदा है। एकता बिष्ट को आरसीबी ने 60 लाख में खरीदा है।
WPL Auction Live Updates: चौथे सेट में होंगी कैप्ड तेज गेंदबाज
अब तेज गेंदबाजों पर बोली लगाई जाएगी।
WPL 2024 Auction Live Updates: ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी रही सबसे महंगी
ऑस्ट्रेलिया की Phoebe Litchfield बिकने वाली पहली खिलाड़ी बनीं, जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। डब्ल्यूबीबीएल की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टु अनसोल्ड रहीं
WPL Auction 2024: ये विकेटकीपर रहीं अनसोल्ड
कैप्ड विकेटकीपरों की लिस्ट में पांच खिलाड़ी बेस हीथ, सुषमा वर्मा, एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट अनसोल्ड रहीं।
WPL Auction 2024 Live: विकेटकीपर की हो रही निलामी
तीसरे सेट में विकेटकीपर की निलामी हो रही है। Meghna Singh को गुजरात जाइंट्स ने 30 लाख में खरीदा है। वहीं, इंग्लैंड की इंग्लैंड की एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट के साथ भारत की नुजहत परवीन अनसोल्ड रहीं है।
WPL Auction Live Updates: नहीं मिला कोई खरीददार
भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी देविका वैद्य और एस मेघना को कोई खरीददार नहीं मिला। साथ ही वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन को भी कोई खरीदादर न मिलने के कारण यह सभी अनसोल्ड रह गईं। चमारी अट्टापट्टु को भी खरीददार नहीं मिल पाया है।
WPL Auction 2024 Live: 2 करोड़ अब तक की सबसे ऊंची बोली
WPL Auction 2024: 40 लाख में बिकी जॉर्जिया
दूसरे सेट में अब कैप्ड ऑलराउंडरों पर बोली लगाई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम को आरसीबी ने 40 लाख में खरीदा है।
WPL 2024 Auction Live Updates: 4 खिलाड़ी रहीं अनसोल्ड
4 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, जिसमें भारती फुलमाली, मोना मेश्राम, प्रिया पुनिया और वेदा कृष्णमूर्ति जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रह गए। उनके अलावा, पूनम राउत भी कोई खरीदार लाने में सफल नहीं रही।
WPL Auction 2024: 30 लाख में डेनिएल व्याट को यूपी ने खरीदा
इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनिएल व्याट को आधार मूल्य 30 लाख था,, जिसे यूपी वारियर्स ने खरीदा है।
WPL 2024 Auction: फोबे लीचफील्ड के लिए लग रही बोली
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज फोबे लीचफील्ड के लिए बोली लगाई जा रही है। गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स फोएबे की सेवाएं हासिल करने के लिए आगे आए हैं। 30 लाख के बेस राशी के बाद फीबी को कुल 1 करोड़ की बड़ी कीमत में गुजरात ने खरीदा है।
WPL 2024 Auction Live: बीसीसीआई अध्यक्ष फ्रेंचाइजियों का किया स्वागत
3 बजे ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने सभी फ्रेंचाइजियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत की।
WPL 2024 Auction: चमारी अथापत्थु पर होंगी सबकी नजरें
चमारी अट्टापट्टु को WPL 2024 की नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर खरीदा जा सकता है। वे डब्ल्यूबीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर उभरी थी। इन पर कितना पैसा लगाया जाएगा देखना मजेदार होगा।
WPL 2024 Auction Live: तारा नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स में नहीं मिली जगह
दिल्ली कैपिटल्स ने तारा नॉरिस को अपनी टीम में जगह नहीं है। दरअसल हर टीम 5 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकती है। तारा ने पहले सीजन के पांच मैचों में 7 विकेट लिए थे। इसलिए जानने मजेदार होगा कि ऑक्शन से पहले तारा को दिल्ली ने क्यों बाहर किया।
WPL 2024 Auction Live: ऑक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार टीमें
ऑक्शन के लिए टीमें पूरी तरह से तैयार है। कुछ ही देर में पांच टीमों के लिए ऑक्शन शुरू होगा। सभी टीमों के खरीददार हॉल में पहुंच चुके हैं और कुछ समय में ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
WPL 2024 Auction Live Updates: किसे मिलेगी यूपी वॉरियर्स में जगह
यूपी वॉरियर्स के पास भी पांच स्लॉट खाली है, जिसके चलते किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिलेगी। टीम के पास 4 करोड़ का बजट है।
WPL 2024 Auction Live: विराट कोहली की सिस्टर टीम में भरे जाएंगे ये स्लॉट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर में कुल दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा स्लॉट भरे जाएंगे। टीम के पास कुल 3.35 करोड़ की राशी है, जो कुल 7 स्लॉट में बांटी जाएंगी।
WPL 2024 Auction: गुजरात में सबसे ज्यादा स्लॉट
गुजरात जाइंट्स में सबसे ज्यादा 10 स्लॉट भरे जाएंगे। टीम के पास 5.95 करोड़ रुपयों का बजट अभी बाकी है।
WPL 2024 Auction Live: दिल्ली के पास 3 स्लॉट
2022 उद्घाटन सीजन की रनर- अप टीम दिल्ली के 2.25 करोड़ की राशी बाकी है और टीम के पास 3 स्लाट खाली है। इन स्लॉट्स में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
WPL 2024 Auction Live Updates: ऑक्शन के उत्साहित खिलाड़ी
डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है। इस ऑक्शन में पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो 165 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी।
WPL 2024 Auction Live: आज होगा 165 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला
डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन की नीलामी आज मुंबई में होगी। इसमें 5 टीमें 165 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात होगी और किसे खरीददार नहीं मिलेगा।
WPL 2024 Auction: आज होगा ऑक्शन
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए आज मुंबई में ऑक्शन होगा। इनमें 104 भारतीय खिलाड़ी और 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।