WPL 2024 Auction: 165 में से 30 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, फ्रेंचाइजियों ने पूरे किए अपने स्लॉट; देखें पूरी लिस्ट
मुंबई में शनिवार को महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन पूरा हुआ। भारत की अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की ही अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 09 Dec 2023 07:44 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए शनिवार को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। कुल 165 खिलाड़ियों ने नीलामी में हिस्सा लिया, जिसमें 61 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हुईं। इसमें से 30 स्लॉट भरे गये, जिसमें 21 भारतीय और 9 विदेशी खिलाड़ियों पर पांच टीमों ने दांव लगाया।
भारत की अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की ही अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। आइए देखतें हैं पांचों टीमों की लिस्ट।
दिल्ली कैपिटल्स
एनाबेल सदरलैंड ( 2 करोड़ रुपये), अपर्णा मंडल (10 लाख) और अश्वनी कुमारी (10 लाख)
गुजरात जायंट्स
काशवी गौतम ( 2 करोड़), फोएबे लीचफील्ड (1 करोड़), मेधना सिंह (30 लाख), लॉरेन चीटल (30 लाख), वेदा कृष्णामूर्ति (30 लाख), प्रिया मिश्रा (20 लाख), तृषा पूजिता (10 लाख), कैथरीन ब्राइस (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख) और तरन्नुम पठान (10 लाख)यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'मुश्किल है पर हमने...' T20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, रिंकू और जितेश के लिए कही यह बात