Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WPL 2024 में धमाल मचाने को तैयार RCB, पिछले सीजन की तुलना में कितनी मजबूत है Smriti Mandhana की सेना? जानिए

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का आगाज 23 फरवरी से होने जा रहा है जहां गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ओपनिंग मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। आईपीएल 2024 से पहले भारतीय फैंस को विमेंस प्रीमियर लीग का लुत्फ उठाने को मिलेगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 20 Feb 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
WPL 2024 के लिए ये है RCB टीम की ताकत

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का आगाज 23 फरवरी से होने जा रहा है, जहां गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ओपनिंग मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। आईपीएल 2024 से पहले भारतीय फैंस को विमेंस प्रीमियर लीग का लुत्फ उठाने को मिलेगा।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन की शुरुआत खराब रही थी। आरसीबी टीम ने अपने 8 मैचों में से 6 मैचों में हार का सामना किया था।

पांच टीमों की प्रतियोगिता वाले टूर्नामेंट में आरसीबी टीम ने चौथे स्थान पर अपना सफर खत्म किया था। इस खराब प्रदर्शन के बाद WPL 2024 में आरसीबी टीम कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं आगामी सीजन के सिए आरसीबी टीम की ताकत और कमजोरियां?

WPL 2024 के लिए ये है RCB टीम की ताकत

WPL 2024 के लिए आरसीबी (RCB) टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आरसीबी टीम के पास मजबूत बैटिंग लाइन-अप है। स्मृति मंधाना और सोफी डेवाइन शानदार फॉर्म में है और दोनों ही खिलाड़ी से धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीदें है। मंधाना पिछले सीजन में अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकी थी, लेकिन वह शीर्ष क्रम में एक मजबूत ताकत बनी हुई है। दूसरी ओर, डिवाइन अपने आक्रामक खेल से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में माहिर है।

यह भी पढ़ें:  IPL 2024 से पहले Hardik Pandya ने भरी हुंकार, Mumbai Indians की जर्सी में फिर से धमाल मचाने को तैयार स्टार ऑलराउंडर- VIDEO

आरसीबी टीम में जोर्जिया वरहम, केट क्रॉस, सोफी डिवाइन और नाडाइन डे क्लार्क की मौजूदगी से विरोधी टीम के प्लेयर्स खौफ में है। मंधाना के अलावा आरसीबी टीम के पास श्रेयंका पाटिल, कनिका अहूझा, रिचा घोष और शुभा सतीश है। यह सभी खिलाड़ी मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इस सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम पिछले सीजन की तुलना में काफी ताकतवर नजर आ रही है।

WPL 2024 के लिए RCB की कमजोरियां

आरसीबी टीम ने अपने बैटिंग लाइनअप में कुछ शानदार ऑलराउंडर्स को शामिल किया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट को रिलीज करने के बाद उन्हें उनकी टीम में कमी जरूर खलने वाली है। इस सीजन के लिए रेणुका सिंह ठाकुर नई गेंद संभालेंगी, लेकिन यह देखना बाकी है कि उनका जोड़ीदार कौन रहेगा।

यह भी पढ़ें: बॉल है या आग का गोला! Haris Rauf की रफ्तार देख भौचक्के रह गए Jason Roy; पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी PSL 2024 की सबसे तेज गेंद