Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WPL Auction 2024: 30 स्‍थानों के लिए 165 खिलाड़‍ियों के बीच होगी जंग, मजेदार होगी 9 दिसंबर को डब्‍ल्‍यूपीएल की नीलामी

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन की नीलामी की लिस्‍ट रिलीज हो गई है। 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में डब्‍ल्‍यूपीएल की नीलामी होगी और कुल 165 महिला क्रिकेटर्स ने नाम पंजीकृत कराया है। वैसे पांच फ्रेंचाइजी को 30 स्‍थान भरना है जिसमें से 9 स्‍थान अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों के लिए रिजर्व हैं। इस बार पांच फ्रेंचाइजी के बीच नीलामी में जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 02 Dec 2023 06:44 PM (IST)
Hero Image
डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 के लिए नीलामी का आयोजन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को घोषणा की है कि महिला प्रीमियर लीग नीलामी के लिए कुल 165 खिलाड़‍ियों ने अपना नाम पंजीकृत कराया है। डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 के लिए नीलामी 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में होगी।

नीलामी में 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें से 15 सहायक देशों की महिला खिलाड़ी हैं। पांच टीमों में 30 खिलाड़‍ियों की जगह खाली है, जिसमें से 9 अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों के लिए आरक्षित हैं। वेस्‍टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और ऑस्‍ट्रेलिया की किम गार्थ केवल दो खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनी पहली चैंपियन टीम, Harmanpreet Kaur ने इस मामले में की धोनी की बराबरी

केवल चार खिलाड़ी ऐसी हैं- आलराउंडर एनाबेल सदरलैड, जॉर्जिया वेयरहम, ऐमी जोंस और अनुभवी तेज गेंदबाज शबनिम इस्‍माइल ने 40 लाख रुपये बेस प्राइस है।

All the details 🔽 https://t.co/uBJyiOxEFJ— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 2, 2023

गुजरात जायंट्स के पास सबसे बड़ा पर्स

60 खिलाड़‍ियों को पांच टीमों ने रिटेन किया है, जिसमें 21 विदेशी क्रिकेटर्स शामिल हैं। कुल 29 खिलाड़‍ियों को रिलीज किया गया था। 2023 डब्‍ल्‍यूपीएल की रनर्स-अप दिल्‍ली कैपिटल्‍स 2.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 नीलामी में हिस्‍सा लेगी। गुजरात जायंट्स के पास सबसे बड़ा पर्स 5.95 करोड़ रुपये का है, लेकिन उसे 10 खिलाड़‍ियों की जगह भी भरना है।

यह भी पढ़ें: 

मुंबई, यूपी और बैंगलोर का कितना होगा पर्स

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच स्‍थान भरने है, जिसके लिए उसके पास 2.1 करोड़ रुपये का पर्स है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात खिलाड़ी खरीदने हैं और उसके पास 3.35 करोड़ रुपये का पर्स है। यूपी वॉरियर्स की टीम पांच स्‍थानों के लिए 4 करोड़ का पर्स लेकर नीलामी में आएगी।

गुजरात जायंट्स ने रिलीज किए 11 खिलाड़ी

डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात जायंट्स ने डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 नीलामी में 60 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन सीजन शुरुआत से पहले उन्‍होंने विवादित तरीके से अपना नाम वापस मांगा था। गुजरात में डॉटिन की जगह किम गार्थ ने ली। 27 साल की गार्थ का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था। गुजरात ने ऑफ सीजन में 11 खिलाड़‍ियों को रिलीज किया था।

यह भी पढ़ें: जब माथे पर रखी गई AK-47, जिंदगी खोने का सताया था डर, कश्मीरी क्रिकेटर ने सुनाई खौफनाक कहानी; VIDEO हुआ वायरल