Move to Jagran APP

WPL Retention 2025: मुंबई ने इतिहास रचने वाली खिलाड़ी को किया रिलीज, दिल्ली और गुजरात ने भी लिए कड़े फैसले, देखिए पूरी लिस्ट

विमंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को आज अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट का एलान करना था। सभी फ्रैंचाइजियों ने बता दिया है कि वह उन्होंने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाली गेंदबाज को रिटेन नहीं किया है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 07 Nov 2024 06:17 PM (IST)
Hero Image
विमंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने जारी की रिटेनशन लिस्ट
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब बारी विमंस प्रीमियर लीग के रिटेंशन की थी। डब्ल्यूपीएल की सभी पांच फ्रेंचाइजियों को आज पांच बज तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी थी। मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर को रिटेन किया लेकिन लीग में इतिहास रचने वाली खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी-अपनी कप्तानों को रिटेन किया है।

बेंगलुरू ने एक बड़ा ट्रांसफर भी किया है। पिछले सीजन यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेलने वाली डैनी व्याट इस सीजन आरसीबी की तरफ से खेलेंगी। नियम के मुताबिक एक टीम 18 खिलाड़ियों की टीम बना सकती है जिसमें अधिकतर छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इस साल ऑक्शन पर्स 15 करोड़ रुपये होगी। नीलामी की तारीखों के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। आपको बताते हैं किस टीम ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन्हें रिलीज किया है।

यह भी पढ़ें- गजब का संयोग! IPL और WPL के चैंपियन एक जैसे अंदाज में जीते; इतनी समानताएं तो मानो कोई चमत्‍कार हो

मुंबई इंडियंस

पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है। कप्तान हरमनप्रीत सहित नेट सिवर ब्रंट, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर जैसी खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

रिटेन खिलाड़ी- अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, कीर्तन बालाकृष्णन

रिलीज खिलाड़ी-इसी वोंग, फातिमा जाफ़र, हुमैरा काज़ी, प्रियंका बाला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन खिलाड़ी- स्मृति मंधाना, एस मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा

रिलीज खिलाड़ी- दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लर्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन खिलाड़ी- ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड

रिलीज खिलाड़ी- लौरा हैरिस, पूनम यादव, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी

यूपी वॉरियर्स

रिटेन खिलाड़ी- एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना

रिलीज खिलाड़ी- लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री

गुजरात जायंट्स

रिटेन खिलाड़ी- एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे

रिलीज खिलाड़ी- स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान और ली ताहुहु

यह भी पढे़ं- Asha Sobhana: संघर्ष करना कोई इनसे सीखे! संन्‍यास लेने के करीब पहुंचकर लिया यू-टर्न; 33 की उम्र में आया भारतीय टीम से बुलावा