Move to Jagran APP

WTC Final का मजा 5 भाषाओं में उठा पाएंगे फैंस, हिंदी और अंग्रेजी पैनल में दिग्गजों का नाम शामिल

WTC Final 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मैच का पांच भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए कमेंटेटर्स की पैनल लिस्ट जारी कर दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 02 Jun 2023 07:08 PM (IST)
Hero Image
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कमेंटेटर्स के पैनल की लिस्ट जारी। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। दो टॉप की टेस्ट टीमों की भिड़त से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंटेटर्स के नामों की सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल हैं। पांच भाषाओं में मैच का प्रसारण किया जाएगा।

आईपीएल का खुमार खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस का ध्यान धीरे-धीरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तरफ जा रहा है। करीब तीन महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया एक्शन में आएगी। भारत 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है। वहीं, दूसरी बार WTC का फाइनल खेलने जा रही भारतीय टीम की निगाहें जीत पर होंगी।

हिंदी और अंग्रेजी पैनल के लिए नाम जारी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार डिजनी प्लस पर किया जाएगा। ब्रॉडकास्टर ने टीवी और डिजिटल के लिए हिंदी और अंग्रेजी कमेंटेटर्स के पैनलों की लिस्ट जारी कर दी है। अंग्रेजी में भारत के लीजेंड रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन और नासिर हुसैन कमेंट्री करेंगे। वहीं, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, दीप दासगुप्ता और एस श्रीसंत हिंदी में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।

WTC के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट

  • अंग्रेजीः- रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, नासिर हुसैन
  • हिंदीः- हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, दीप दासगुप्ता और एस श्रीसंत
  • तमिलः- यो महेश, एस. रामेश, लक्ष्मीपति बालाजी, एस. श्रीराम
  • तेलुगू:- कार्तिक एनसी, आशीष रेड्डी, टी. सुमन और कल्याण के.
  • कन्नड़ः- विजय भारद्वाज, श्रीनिवास एम., भरत चिपली, पवन देश पांडे और सुनील जे.

प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया

बता दें कि आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। यहां, कोचिंग स्टाफ के साथ खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम इंट्रा स्क्वाड मैच खेल सकती है। भारतीय खिलाड़ी कई बैच में इंग्लैंड पहुंचे हैं। गुरुवार को रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड पहुंचे।