Move to Jagran APP

WTC Final 2025: घबराइए मत, अभी भी Team India डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है, जानिए कैसे

WTC Final 2025 Qualification Scenario भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हारनी पड़ी। इस टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर फिसल गई है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंच गई है। अब कैसे इस हार के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है जानिए यहां।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 03 Nov 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
World Test Championship Final 2025: कैसे टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WTC Final Qualification Scenario: न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हराया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा दी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 147 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 121 रनों पर सिमट गई। ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए।

उनके बल्ले से 64 रन निकले। न्यूजीलैंड की तरफ से तीसरे टेस्ट में हीरो स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए।

इस टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर फिसल गई। इससे पहले टीम इंडिया टॉप पर 62.82 अंक प्रतिशत के साथ थी और अब वह अंक प्रतिशत गिरकर 58.33 हो गया, जबकि कंगारू टीम ने पहला स्थान हासिल कर लिया।

इस सीरीज से पहले भारतीय टीम अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले WTC Final 2025 के लिए मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन इस हार के बाद भारतीय टीम मुश्किल में हैं। ऐसे में जानते हैं कैसे अभी भी टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

World Test Championship Final 2025: कैसे टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है?

दरअसल, इस साल के अंत में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। यह इस साइकल में भारत की आखिरी सीरीज होगी, जिसमें रोहित शर्मा की नजर जीत हासिल कर WTC Final के लिए टीम को क्वालीफाई करने पर होगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे जगह पक्की करने के लिए अब टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम चार मैच जीतने ही होंगे और एक मैच ड्रॉ कराना होगा।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने खत्म की टीम इंडिया की बादशाहत, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना हुआ बहुत ही मुश्किल

अगर टीम इंडिया चार मैच जीतने में नाकाम रहती है तो फिर उसे WTC Final में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका के प्रदर्शन पर टीम इंडिया की नजर है क्योंकि उसे इस WTC च्रक में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के साथ खेलना है।

बता दें कि WTC Points Table में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 मैच में से 8 मैचों में जीत हासिल करने के साथ मौजूद है। टीम के पास 90 प्वाइंट्स है और उसका अंक प्रतिशत 62.50 का है। दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम 55.56 अंक प्रतिशत के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड, पांचवें पर साउथ अफ्रीका और छठे पायदान पर इंग्लैंड की टीम है।

WTC Final Qualification Scenario: सभी टीमों का ऐसा बन रहा समीकरण

  • ऑस्ट्रेलिया- कम से कम 7 मैचों में से 5 जीतने होंगे
  • भारत- कम से कम 5 मैचों में से चार में जीत और एक मैच ड्रॉ कराना होगा
  • श्रीलंका- 4 मैचों में से चारों मैच जीतने होंगे
  • न्यूजीलैंड- 3 मैचों में से 3 मैच सभी जीतने होंगे
  • साउथ अफ्रीका- 4 मैचों में से 4 मैच जीतने होंगे
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Test: Team India की हार के 5 बड़े कारण, जिसकी वजह से अपने घर में चारों खाने चित्त हुई रोहित 'ब्रिगेड'