WTC Final के लिए Harbhajan Singh ने चुनी भारत की Playing XI, इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में दी जगह
इंग्लैंड के द ओवल में दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने उतरेंगी। हालांकि भारत दूसरी बार फाइनल खेलेगा। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 02 Jun 2023 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) फाइनल खेला जाएगा। इंग्लैंड के द ओवल में दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने उतरेंगी। हालांकि, भारत दूसरी बार फाइनल खेलेगा। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।
भारत के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने WTC फाइनल को लेकर अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में हरभजन सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा होंगे। हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का लाभ मिलेगे।
केएस भरत की जगह ईशान को दी जगह
हरभजन सिंह ने कहा कि चार नंबर पर आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली आएंगे। पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को रखा है। छठे नंबर पर हरभजन ने केएस भरत की जगह ईशान किशन को रखा है। उनका मानना है कि ईशान किशन इंपैक्ट फुल प्लेयर साबित हो सकते हैं। वह भारत के लिए मैच जीताऊ पारी खेल सकते हैं।आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर में फंसा पेंच
ऑलराउंडर के रूप में हरभजन सिंह ने रवींद्र जडेजा को चुना। आईपीएल के फाइनल में दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच खत्म किया था। आठवें नंबर के लिए दो खिलाड़ियों का नाम बताया। पहला आर अश्विन और दूसरा शार्दुल ठाकुर। 9वें नंबर पर मोहम्मद सिराज और 10वें नंबर पर आईपीएल के टॉप बॉलर मोहम्मद शमी और 11वें खिलाड़ी के रूप में उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।