WTC final scenarios: भारतीय टीम का फाइनल खेलने का सपना टूट सकता, कठिन हुई फाइनल की राह; समझें पूरा गणित
WTC final scenarios न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के साथ ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना अब टूट सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में हार के बाद भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के साथ ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना भी टूट सकता है।
टॉप पर थी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में हार के बाद भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। हालांकि, सीरीज गंवाने के साथ ही भारतीय टीम WTC 2023-2025 Points Table में भी पिछड़ गई है। टीम इंडिया अब दूसरे पायदान पर आ गई है।
#TeamIndia came close to the target but it's New Zealand who win the Third Test by 25 runs.
Scorecard - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
भारतीय टीम ने अब तक खेले 14 मैच
WTC 2023-2025 साइकिल में भारतीय टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 8 मैच में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच ड्रॉ भी रहा है। भारतीय टीम अभी दूसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा साइकिल में 12 में से 8 मैच जीते हैं। कंगारू टीम अंक तालिका में टॉप पर है। इसके अलावा श्रीलंका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और साउथ अफ्रीका 5वें नंबर पर है।भारतीय टीम को जीतने होंगे 4 मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टॉप-2 टीमें के बीच खेला जाता है। ऐसे मे भारतीय टीम को टॉप में बने रहने के लिए अपने बचे हुए 5 में से 4 मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम को अपने बचे हुए सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर खेलने हैं।ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह जीत आसान नहीं रहने वाली है। अगर भारतीय टीम 4 मैच जीतती है और 1 मैच ड्रॉ होता है तो भारत के अंक 65.79% हो जाएंगे। यह न्यूजीलैंड के अधिकतम (64.29%) से थोड़ा अधिक होंगे अगर कीवी टीम इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर 3-0 से हरा देती है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका का किला फतह करने डरबन पहुंची सूर्या सेना, जानिए कैसा है शेड्यूल और कहां देख सकते हैं मैच
WTC पॉइंट टेबल
- ऑस्ट्रेलिया: 62.500 %
- भारत: 58.330 %
- श्रीलंका: 55.560 %
- न्यूजीलैंड: 54.550 %
- साउथ अफ्रीका: 54.170 %