WTC Points Table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत को हुआ तगड़ा फायदा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में इस स्थान पर पहुंची रोहित की सेना
भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को विशाखापट्टनम टेस्ट में 106 रनों से रौंदकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 309 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम खेल के चौथे दिन 292 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत को WTC प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WTC Points Table: भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को विशाखापट्टनम टेस्ट में 106 रनों से रौंदकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 309 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम खेल के चौथे दिन 292 रनों पर सिमट गई।
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में रौंदकर भारत को तगड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम पांचवें पायदान से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
WTC Points Table: वाइजैग टेस्ट में मिली जीत के बाद भारत को हुआ बंपर फायदा
दरअसल, इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) को दूसरे टेस्ट में रौंदने के बाद टीम इडिया को WTC Points Table में तगड़ा फायदा हुआ। इस जीत के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। भारत पांचवें पायदान से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।भारत का जीत प्रतिशत अब 52.77 हो गया है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में अब तक टीम इंडिया 6 टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 3 में जीत दर्ज हासिल की है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना किया है और एक मैच ड्रॉ हुआ।यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: ‘वो चैंपियन प्लेयर…’Rohit Sharma दूसरा टेस्ट मैच जीतकर हुए गदगद, इन 2 खिलाड़ियों की दिल खोलकर कर दी तारीफ
WTC प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त टॉम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम विराजमान है। कंगारू टीम ने अब तक 10 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत हासिल की है, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ करवाया है। ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर 55.00 प्रतिशत जीत के साथ है।