Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WTC Points Table: पाकिस्तान पर टूटी आफत, बांग्‍लादेश से हारते ही मिली एक और बुरी खबर

WTC Points Table बांग्‍लादेश ने रविवार को रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया। बांग्‍लादेश ने पहली बार पाकिस्‍तान को टेस्‍ट में मात दी। इस जीत के बाद बांग्‍लादेश को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है। दूसरी ओर पाकिस्‍तान टीम इस हार के बाद 8वें स्‍थान पर पहु्ंच गई है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 25 Aug 2024 07:05 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्‍तान को हार का सामना करना पड़ा। इमेज- पीसीबी

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश ने रविवार को रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया। बांग्‍लादेश ने पहली बार पाकिस्‍तान को टेस्‍ट में मात दी। इस जीत के बाद बांग्‍लादेश को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है।

बांग्‍लादेश ने 2 स्‍थानों की छलांग लगाई है। बांग्‍लादेश की जीत का इंग्‍लैंड को भी फायदा मिला है। दूसरी ओर पाकिस्‍तान टीम इस हार के बाद 8वें स्‍थान पर पहुंंच गई है।

बांग्‍लादेश ने लगाई छलांग

  • पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टेस्‍ट में जीत के साथ ही बांग्‍लादेश टीम अब WTC पॉइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर पहुंच गई है।
  • इससे पहले बांग्‍लादेश टीम 8वें स्‍थान पर थी। अब बांग्‍लादेश का अंक प्रतिशत 40 का हो गया है।
  • अभी बांग्‍लादेश के 24 अंक हैं। दूसरी ओर बांग्‍लादेश के खिलाफ हार के बाद पाकिस्‍तान टीम को नुकसान हुआ है।
  • शान मसूद की कप्‍तानी वाली टीम अब 8वें पायदान पर आ गई है। पाकिस्‍तान का जीत प्रतिशत 30.56 और अंक 22 हैं।

इंग्‍लैंड को भी हुआ फायदा 

इससे पहले इंग्‍लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था। इंग्‍लैंड को इस जीत का फायदा मिला है। इंग्लिश टीम अब WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है। इंग्‍लैंड ने 14 में से 7 मैच जीते हैं। इंग्‍लैंड का जीत प्रतिशत 41.07 और पॉइंट 69 हैं।

भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम इंडिया ने 9 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 2 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ भी रहा है। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 68.52 और पॉइंट्स 74 हैं।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बांग्‍लादेश से हारा पाकिस्‍तान तो सोशल मीडिया पर आया मीम्‍स का सैलाब, नेटिजन्‍स ने जमकर उड़ाई खिल्‍ली

WTC पॉइंट्स टेबल 2023-25

  • भारत: जीत प्रतिशत 68.52
  • ऑस्‍ट्रेलिया: जीत प्रतिशत 62.50
  • न्‍यूजीलैंड: जीत प्रतिशत 50
  • इंग्‍लैंड: जीत प्रतिशत 41.07
  • श्रीलंका: जीत प्रतिशत 40
  • बांग्‍लादेश: जीत प्रतिशत 40
  • साउथ अफ्रीका: जीत प्रतिशत 38.89
  • पाकिस्‍तान: जीत प्रतिशत 30.56
  • वेस्‍टइंडीज: जीत प्रतिशत 18.52

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्‍तान की फिर हुई घर में बेइज्‍जती, बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट में पहली बार दी शिकस्‍त