Move to Jagran APP

IND vs AUS: भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, तेज गेंदबाज की 2 दिन पहले हुई एंट्री

IND vs AUS 1st Test भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल को शामिल किया गया है। खलील अहमद चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 09:03 PM (IST)
Hero Image
अभ्‍यास के दौरान चोटिल हुए थे खलील अहमद। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों पर्थ में पहले टेस्‍ट की तैयारी कर रही है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का 22 नवंबर से आगाज होगा। टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के साथ एक और तेज गेंदबाज जुड़ गया है।

यश दयाल की टीम में हुई एंट्री

लेफ्ट आर्म फास्‍ट बॉलर यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों की लिस्‍ट में शामिल किया गया है। खलील अहमद की चोट के बाद ये बदलाव किया गया। खलील चोट के बाद घर वापस लौट आए हैं। चोट लगने के बाद वह नेट्स में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। मेडिकल टीम ने राजस्थान के बाएं हाथ के खिलाड़ी को आराम करने की सलाह दी थी।

दयाल ने नहीं किया इंटरनेशनल डेब्‍यू

यश दयाल को बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। हालांकि, उन्‍हें इंटरनेशनल डेब्‍यू का मौका नहीं मिला था। खलील सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट खेल पाएंगे या नहीं अभी यह भी क्लियर नहीं है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने उन्‍हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में वह मेगा ऑक्‍शन में नजर आएंगे। यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ में रिटेन किया था।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम को बिना खेले ही सता रहा हार का डर! पर्थ के आंकड़ों ने बढ़ा दी टेंशन

गिल भी हुए हैं चोटिल

मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी करते समय कंधे पर समस्‍या महसूस हुई थी। इसके बाद उन्‍हें हल्‍के इलाज की जरूरत पड़ी थी। भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह रही कि बुधवार को जायसवाल ने नेट्स पर बल्‍लेबाजी की। प्रैक्टिस के दौरान ही शुभमन गिल भी चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह पहले टेस्‍ट से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार गिल की चोट पर नजर बनाए हुए है।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा पहला टेस्‍ट मिस कर सकते हैं। वह हाल ही में दूसरे बच्‍चे के पिता बने हैं। ऐसे में रोहित परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।  

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: पिच क्यूरेटर ने बढ़ाई भारतीय फैंस की धड़कन, पर्थ में भारतीय बल्‍लेबाजों को बचकर रहना होगा