Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICC प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़‍ियों के बीच कड़ी टक्‍कर, यशस्‍वी जायसवाल के साथ ये दो क्रिकेटर्स रेस में शामिल

आईसीसी ने फरवरी 2024 के लिए प्‍लेयर ऑफ द मंथ के रूप में तीन खिलाड़‍ियों को नोमिनेट किया है। इंग्‍लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्‍वी जायसवाल को इस लिस्‍ट में शामिल किया गया है। यशस्‍वी को श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजों से टक्‍कर मिली है। यशस्‍वी जायसवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 8 पारियों में 655 रन बनाए।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 04 Mar 2024 02:59 PM (IST)
Hero Image
यशस्‍वी जायसवाल ने फरवरी महीने में 112 की औसत से 560 रन बनाए

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के युवा बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल को इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और फरवरी 2024 के लिए आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए उनके नाम को नोमिनेट किया गया है।

जायसवाल को न्‍यूजीलैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज केन विलियमसन और श्रीलंकाई ओपनर पाथुम निसांका से टक्‍कर मिलेगी। आईसीसी ने इसका खुलासा सोमवार को किया। आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके तीन नोमिनेट किए नामों की घोषणा की।

यशस्‍वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन

यशस्‍वी जायसवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और विशेषकर फरवरी महीने में उनकी बल्‍लेबाजी शानदार ही। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने एक के बाद एक दो दोहरे शतक जमाए और भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की। जायसवाल टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक जमाने वाले विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद तीसरे बल्‍लेबाज हैं।

Revealing the ICC Men's Player of the Month shortlist for February 2024.— ICC (@ICC) March 4, 2024

भारतीय ओपनर जायसवाल ने 8 पारियों में 655 रन बनाए और धर्मशाला टेस्‍ट में वो 700 रन का आंकड़ा पार करने की कोशिश करेंगे। सिर्फ फरवरी महीने की बात करें तो जायसवाल ने 112 की औसत से 560 रन बनाए हैं। विलियमसन और निसांका ने भी शानदार प्रदर्शन करके इस लिस्‍ट में अपनी जगह बनाई है।

विलियमसन-निसांका का करिश्‍माई प्रदर्शन

विल‍ियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्‍यूजीलैंड को पहली बार टेस्‍ट सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विलियमसन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 4 पारियों में 403 रन बनाए। निसांका ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ दोहरा शतक जमाया और वो ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने आखिरी वनडे में एक और शतक जमाया।