Video: 'मैच है या कॉमेडी शो?', भारतीय ओपनर्स ने की बड़ी गलती, आयरलैंड वाले ये हरकत देखकर पीट लेंगे अपना सिर
भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के बीच संपर्क की कमी साफ दिखी और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर दौड़ पड़े। आयरलैंड के खिलाड़ियों ने इसके बाद जो किया उसे देखकर फैंस अपना सिर जरूर पीट लेंगे। इस मजेदार घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 19 Aug 2023 05:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को डबलिन के मालहाइड में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली।
आयरलैंड द्वारा मिले 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के बीच एक बड़ी चूक देखने को मिली, लेकिन मेजबान टीम ने इसे मजेदार घटना में तब्दील कर दिया।यह घटना भारतीय पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद की है। यशस्वी जायसवाल ने जोश लिटिल की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
दूसरे छोर पर खड़े रुतुराज गायकवाड़ कुछ कदम दौड़ने के बाद रुक गए और यशस्वी को वापस अपने छोर पर जाने का इशारा किया। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने गायकवाड़ की कॉल नहीं सुनी और दौड़ते हुए दूसरे छोर की क्रीज में चले गए।
बाल-बाल बचे गायकवाड़
ऐसा दृश्य दिखा कि रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल एक ही दिशा में दौड़ रहे हो। शॉर्ट फाइन लेग पर मौजूद फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर्स की तरफ थ्रो किया। यह भी समझ से परे था क्योंकि स्ट्राइकर्स छोर पर कोई बल्लेबाज मौजूद नहीं था। फील्डर का थ्रो स्टंप के पास से गुजरा और गेंद मिड ऑन के फील्डर की तरफ गई।यह देख रुतुराज गायकवाड़ स्ट्राइकर्स छोर पर दौड़ पड़े। मिड ऑन के फील्डर ने थ्रो फेंका और विकेटकीपर उसे पकड़ने में नाकाम रहा। वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने डाइव लगाकर क्रीज के अंदर एंट्री की। इस तरह भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ जबकि आयरलैंड के फैंस अपना सिर पकड़कर बैठ गए क्योंकि इतनी मूर्खतापूर्ण हरकत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
Big Mix up but both batters are safe! 😂#jaishwal and #ruturaj#INDvsIRE pic.twitter.com/zjfOCbZTKx
— Md Nayab 786 🇮🇳 (@mdNayabsk45) August 18, 2023