T20 World Cup 2024 में एक मौके को तरसे, जिम्बाब्वे के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने मचाया तहलका; बना डाला खास रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों पर 67 रन जोड़े। 9वें ओवर की पहली गेंद पर सिकंदर रजा ने यशस्वी का विकेट चटकाया। यशस्वी ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए गए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल टीम से जुड़े।
ऐसे में साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को बेंच पर बैठना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने मौका मिलते ही अपने आप को साबित किया और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों पर 67 रन जोड़े। 9वें ओवर की पहली गेंद पर सिकंदर रजा ने यशस्वी का विकेट चटकाया। यशस्वी ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों पर 36 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके साथ ही यशस्वी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इब्राहिम जादरान और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।ये भी पढ़ें: 'Virat Kohli का है एक बिलकुल अलग रूप, हमारी तो बस ऐसी बातें होती हैं', Sunil Chhetri ने खोल दिया बड़ा राज
इस साल यशस्वी का प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने इस साल अब तक खेले 9 मैच की 14 पारियों में 65.23 की औसत और 85.82 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। यशस्वी ने इस साल 6 टेस्ट की 11 पारियों में 740 रन ठोके हैं। इस दौरान उनकी औसत 74.00 की और स्ट्राइक रेट 80.34 की रही है। उन्होंने इस साल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 108 रन बनाए हैं।2024 में सबसे ज्यादा रन
यशस्वी जायसवाल: 848 रनइब्राहिम जादरान: 844 रनरोहित शर्मा: 833 रनकुसल मेंडिस: 833 रनरहमानुल्लाह गुरबाज: 773 रनबाबर आजम: 709 रनये भी पढ़ें: Gautam Gambhir Head Coach: गौतम गंभीर की पत्नी ने लिखी दिल की बात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन