केप टाउन में ऐतिहासिक जीत पर गदगद हुए Yashasvi Jaiswal, अपने खेलने की रणनीति को लेकर किया बड़ा खुलासा
भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का कहना है कि आक्रामक खेलना उनका नैसर्गिक खेल नहीं है और वह हमेशा टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं परिस्थिति के हिसाब से खेलता हूं। पिछली तीन पारियों में मैंने ऐसा ही किया है और लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह की जरूरत थी मैंने वो किया।
अभिषेक त्रिपाठी, केपटाउन। Yashasvi jaiswal on Ind vs SA cape town test: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का कहना है कि आक्रामक खेलना उनका नैसर्गिक खेल नहीं है और वह हमेशा टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं।
यशस्वी की पारी-
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में कम लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी ने रोहित के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 23 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली और इस दौरान छह चौके लगाए। अपने खेल को लेकर यशस्वी ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मेरा नैसर्गिक खेल तेजी से खेलना है।
टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते हैं यशस्वी-
मैं परिस्थिति के हिसाब से खेलता हूं। पिछली तीन पारियों में मैंने ऐसा ही किया है और लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह की जरूरत थी मैंने वो किया। मेरी कोशिश यही रहती है कि मेरी टीम को जिस तरह जरूरत है वैसा खेलूं और मेरे दिमाग में बस यही रहता है।ये भी पढ़ें:- IND vs SA Test: भारत ने केप टाउन में लहराया जीत का परचम, 143 साल के इतिहास में सबसे छोटे टेस्ट मैच का बना अनोखा रिकॉर्ड
खेल में बदलाव करना रहता है लक्ष्य-
अगर पांच दिन बचे रहते हैं तो मैं उस हिसाब से बल्लेबाजी करता हूं, लेकिन 70 रन चाहिए हों तो मेरा खेल अलग हो जाता है। मेरी कोशिश रहती है कि अपने खेल में बदलाव ला सकूं जो टीम के लिए सही रहे। रोहित भइया काफी सकारात्मक माइंडसेट में मुझे रखते हैं। दूसरी पारी में उतरने से पहले उसी तरीके से हमारे बात हुई।केपटाउन में मैच जीतना मजेदार-
कोशिश यही थी कि हम जितनी जल्दी नई गेंद से रन बनाएं उतना बेहतर होगा। यहां पर मैच जीतना आसान नहीं है। मैच जीतकर बहुत ही मजा आया। बहुत ही अच्छा लग रहा है, टीम में काफी अच्छी-अच्छी बातें होती हैं जो हमको सीखने मिलती है। इन चीजों का आनंद लेते हैं और इसी तरह हम सीखते रहेंगे।