Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BCCI Awards 2024: Yashasvi Jaiswal ने हासिल किया बेहद खास अवॉर्ड, इस प्रदर्शन के कारण चमकी किस्‍मत; इन स्‍टार्स को पछाड़ा

BCCI Awards 2024 भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2024 में दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में शानदार पारी खेलने का इनाम मिला। बता दें कि यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल 2023 में जुलाई में टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी 171 रन बनाए थे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 23 Jan 2024 07:41 PM (IST)
Hero Image
Yashasvi Jaiswal को BCCI से मिला दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI Awards 2024: भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2024 में दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में शानदार पारी खेलने का इनाम मिला।

बता दें कि यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल 2023 में जुलाई में टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 171 रन बनाए थे। टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत के बाद उन्हें बीसीसीआई ने यह खास अवॉर्ड्स से सम्मानित किया है।

Yashasvi Jaiswal को BCCI से मिला दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) के वार्षिक अवॉर्ड में हैदराबाद को कई स्टार्स पहुंचे। साल 2019 के बाद पहली बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने हैदराबाद में आयोजन किया।

समारोह के लिए भारतीय टेस्ट टीम के सभी खिलाड़ी पहुंचे। खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी पहुंचे। इन अवॉर्ड्स में शुभमन गिल को साल 2023 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का टैग मिला। जबकि मोहम्मद शमी को 2019-20, रविचंद्रन अश्विन को 2020-21 और जसप्रीत बुमराह को 2021-22 के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: Team India को लगा 440 वोल्ट का झटका! कोहली के बाद ये स्टार बल्लेबाज हुआ इंजर्ड; कप्तान रोहित की बढ़ी मुश्किलें

इस बीच टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी महफिल लूटी। उन्हें टेस्ट करियर के पहले मैच में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में खेली थी यादगार पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में टेस्ट डेब्यू मैच में यशस्वी जासवाल ने पहली पारी में 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन बनाए। इस दौरान जायसवाल की पारी में 16 चौके और 1 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 44 का रहा। भारत ने ये टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें:VIDEO: अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में भारतीय मूल के क्रिकेटर ने बल्‍ले से मचाया कोहराम, तूफानी शतक जड़कर की Shubman Gill की नकल