Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Year Ender 2023: Virat Kohli के लिए साल 2023 रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों से भरा रहा, इन प्लेयर्स का भी रहा बोलबाला; देखें साल के 5 बेस्ट क्रिकेटर्स

Year Ender Cricket 2023 साल 2023 खत्म होने के कगार पर हैं। इस साल क्रिकेट जगत में ऐसे कई क्रिकेटर्स को देखा गया जिन्होंने शानदार परफॉर्मेंस कर फैंस का दिल जीत लिया। क्रिकेट के कुछ खिलाड़ियों के लिए साल 2023 काफी बेमिसाल रहा। जहां विराट कोहली (Virat Kohli) को साल 2023 से पहले अपनी फॉर्म की वजह से आलोचकों का सामना करना पड़ा था।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Dec 2023 01:33 PM (IST)
Hero Image
Year Ender 2023: कोहली से लेकर कमिंस तक, ये रहे इस साल के 5 बेस्ट क्रिकेटर्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Year Ender Cricket 2023: साल 2023 खत्म होने के कगार पर हैं। इस साल क्रिकेट जगत में ऐसे कई क्रिकेटर्स को देखा गया जिन्होंने शानदार परफॉर्मेंस कर फैंस का दिल जीत लिया। क्रिकेट के कुछ खिलाड़ियों के लिए साल 2023 काफी बेमिसाल रहा। जहां विराट कोहली (Virat Kohli) को साल 2023 से पहले अपनी फॉर्म की वजह से काफी आलोचकों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस साल किंग कोहली ने बल्ले से धमाल करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं साल 2023 के टॉप 5 क्रिकेटर्स के नाम, जिन्होंने शानदार परपॉर्मेंस कर इस साल खूब सुर्खियां बटोरी।

Year Ender 2023: कोहली से लेकर कमिंस तक, ये रहे इस साल के 5 बेस्ट क्रिकेटर्स

1.विराट कोहली (Virat Kohli)

लिस्ट में पहले नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम, जिनके लिए साल 2023 (Year Ender) काफी यादगार रहा। विराट कोहली को इस साल से पहले अपनी फॉर्म को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन साल 2023 में उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की और ये साल उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ साल में से एक बना।

कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट के 49 शतक के रिकॉर्ड को धराशायी किया और वनडे में 50 शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा इस साल 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 557 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे। वहीं, 27 वनडे मैच खेलते हुए विराट ने 1377 रन बनाए। वहीं, 34 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने साल 2023 में अबतक 1934 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:IND vs SA Weather Report: बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले जानिए सेंचुरियन का मौसम

2. पैट कमिंस (Pat Cummins)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का नाम, जिनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने वनडे विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। वनडे विश्व कप ही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को साल 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, द एशेज और वनडे विश्व कप का खिताब जिताया। कमिंस ने इस साल 23 मैचों में गेंद से शानदार परफॉर्म किया और कुल 49 विकेट झटके। बल्ले से उन्होंने एशेज सीरीज और विश्व कप में कमाल की पारी केली।

3. शुभमन गिल (Shubman Gill)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है 'प्रिंस ऑफ भारतीय क्रिकेट' यानी शुभमन गिल का नाम, जिन्होंने साल 2023 में पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 230 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। 29 वनडे मैचों में गिल ने 1584 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 63 का रहा। गिल ने टी20 में 13 पारियों में 26 की औसत से 312 रन बनाए। बता दें कि साल 2023 गिल के लिए भी शानदार रहा।

4. ट्रेविस हेड (Travis Head)

लिस्ट में चौथे नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम, जिन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैचों में 902 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे। 13 वनडे मैच खेलते हुए ट्रेविस ने इस साल 570 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 137 का रहा। टी20 में 6 मैचों में ट्रेविस ने 34 की औसत से 209 रन बनाए। वहीं, 30 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने इस साल कुल 1681 रन बनाए, जिसमें 3 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी शामिल रही।

5. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

लिस्ट में पांचवें नंबर पर है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की, लेकिन फाइनल मैच में भारत के हाथ निराशा लगी। 27 वनडे मैचों में रोहित ने 1255 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे। 7 टेस्ट मैचों में रोहित ने इस साल 540 रन बनाए। वहीं, 34 इंटरनेशनल मैचों में रोहित ने अब तक कुल 1795 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 51 का रहा।

यह भी पढ़ें:IND vs SA 1st Test Pitch Report: सेंचुरियन में बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल