Move to Jagran APP

IND vs PAK मैच को लेकर यूट्यूबर ने पूछा सवाल, गुस्साए गार्ड ने मार दी गोली, मौके पर हुई मौत,पाकिस्तान से आई दहला देने वाली खबर

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर माहौल अलग रहता है। फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। पाकिस्तान में भी इस मैच को लेकर माहौल काफी उत्साहित करने वाला था और एक यूट्यूबर फैंस से इस मैच को लेकर बात कर रहा था लेकिन तभी एक गार्ड से उसकी बहस हो गई और उस गार्ड ने यूट्यूबर को गोली मार दी।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 11 Jun 2024 05:18 PM (IST)
Hero Image
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर हुआ विवाद
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के मैच में इमोशंस बहुत हाई रहते हैं। दोनों ही देशों के फैंस नहीं चाहते कि हार मिले। इस मैच को लेकर माहौल भी काफी गरम रहता है। सभी इस मैच पर नजरें टिकाए बैठे रहते हैं। लेकिन पाकिस्तान में इस मैच से पहले जो हुआ वो हैरान करने वाला है। ऐसी खबर है जो रौंगटे खड़े कर दे। एक सिक्योरिटी गार्ड ने इस मैच को लेकर सवाल करने वाले यूट्यूबर को गोली मार दी।

यूट्यूबर अपनी जान नहीं बचा सका। यूट्यूबर का हालत देख कुछ लोग उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन इससे पहले ही उसका दम निकल चुका था। इस खबर के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हरभजन सिंह के गुस्‍से से कामरान अकमल को हुआ अपनी गलती का एहसास, माफी मांगते हुए कही अपनी दिल की बात

गार्ड को आया गुस्सा

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यूट्यूबर साद अहमद कराची में मोबाइल मार्केट में लोगों से इस मैच लेकर राय ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक दुकान के बाहर खड़े गार्ड से मैच को लेकर सवाल किया। इतने में गार्ड को गुस्सा आ गया। उसे साद का सवाल पूछना पसंद नहीं आया और वो नहीं चाहता था कि उसको कैमरे में कैद किया जाए। इसी को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई और गार्ड ने साद को गोली मार दी। साद को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साद अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था।

पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान को हालांकि भारत के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने जीत की दहलीज पर आकर मैच गंवा दिया और भारत ने उसके मुंह से जीत छीन ली। ये टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर सातवीं जीत है। ये पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में दूसरी हार है। इससे पहले पाकिस्तान को अमेरिका जैसी टीम के खिलाफ हार मिली थी।

यह भी पढ़ें- 'बाबर जैसे किंग का मैं क्या करूं जो मुझे...', भारत से हार के बाद खौला इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का खून, टीवी शो पर जमकर निकाली भड़ास