IND vs USA: 'वो एटीट्युड था', धाकड़ क्रिकेटर ने भारतीय टीम के खिलाड़ी को दिया बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, देखें वीडियो
भारतीय टीम ने अमेरिका को सात विकेट से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में धांसू एंट्री की। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अमेरिका को मात देकर जीत की हैट्रिक भी लगाई। मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का दावेदार चुना गया। इस अवॉर्ड को देने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में स्पेशल गेस्ट की एंट्री भी हुई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल मैच के बाद देखने लायक रहता है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से इस प्रथा की शुरुआत हुई, जो मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी है। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर को चुना जाता है और फील्डिंग कोच सुनिश्चित करते हैं कि इसे बेहद क्रिएटिव अंदाज में दिया जाए।
ऐसा ही कुछ अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद भी देखने को मिला। फील्डिंग कोच ने धाकड़ क्रिकेटर को ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित करके बेस्ट फील्डर को अवॉर्ड दिलाया। बता दें कि भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने किसी और को नहीं बल्कि 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन युवराज सिंह को ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया।
पता हो कि युवराज सिंह इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में मौजूद हैं। युवराज सिंह को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है। युवराज सिंह अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक थे और उनसे मेडल पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए निश्चित ही गर्व का पल होगा।
यह भी पढ़ें: मियां का मैजिक…, हवा में कई फीट ऊंची लगाई छलांग; गिरते-पड़ते हुए लपक लिया गजब का कैच
किसको मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड
युवराज सिंह ड्रेसिंग रूम में आए और बेस्ट फील्डर के रूप में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना। सिराज ने अमेरिका के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच पकड़ा था। सिराज ने डीप मिड-विकेट पर नीतीश कुमार का लाजवाब कैच लपका था। युवी ने सिराज को मेडल पहनाया और शानदार फील्डिंग के लिए बधाई भी दी।मोहम्मद सिराज मेडल पाकर बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा, ''बहुत स्पेशल फील हो रहा है। युवराज सिंह से मेडल मिला। मैं 2023 वनडे वर्ल्ड कप से इस मेडल को पाने को बेकरार था, लेकिन कभी मौका नहीं बन पाया। मैंने कैच लिया और मैच में अच्छी फील्डिंग भी की। मैं इस मेडल को पाकर बहुत खुश हूं।''
A crucial win to qualify for the Super Eight 👌
Another special guest in today’s Best Fielder 👏 🥇
Any guesses who? 🤔 - By @RajalArora #T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND
WATCH 🎥 🔽https://t.co/0eLcXIdOai
— BCCI (@BCCI) June 13, 2024