'पूरा केक मत खा जाना', युवराज सिंह ने मां के बर्थडे पर पोस्ट किया 1 मिनट 47 सेकेंड का भावुक कर देने वाला Video
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की मां शबनम का आज जन्मदिन है। इस मौके पर दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी मां के लिए एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है। युवराज ने वीडियो में अपने और अपनी मां के कई फोटो पोस्ट किए हैं। युवराज के पिता योगराज सिंह खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं और युवराज को क्रिकेट बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवराज सिंह भारत के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से हैं। वह भारत की दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे हैं। युवराज सिंह ने कैंसर से भी जंग लड़ी और जीती। बचपन से कड़ी मेहनत करने वाले युवराज को अपनी मां शबनम का साथ हमेशा मिला और इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी मां को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है। युवराज की मां का आज जन्मदिन है।
युवराज के पिता योगराज सिंह भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। वह ज्यादा सफल नहीं रहे थे लेकिन उन्होंने अपने बेटे को देश का बेहतरीन क्रिकेटर बनाने की कसम खाई थी। योगराज ने युवराज को आला दर्जे के ऑलराउंडर बनाने के लिए सब कुछ किया और इस दौरान युवराज की मां भी उनके साथ खड़ी रहीं।
युवराज ने किया भावुक
अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर युवराज ने एक मिनट 47 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों की कई सारी तस्वीरें हैं। इस वीडियो के साथ युवराज ने कैलाश खैर द्वारा गाया हुआ गाना 'प्यारी मां' भी लगया है। युवराज का ये वीडियो भावुक करने वाला है, लेकिन इस वीडियो का कैप्शन उन्होंने मस्ती वाले अंदाज में लिखा है। युवराज ने इसमें अपनी मां की तारीफ की है और साथ ही कहा कि वह सारा केक अकेले न खाएं।युवराज ने लिखा, "सबसे अच्छी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जीवन में जो कुछ सिखाया उसके लिए शुक्रिया। मेरी बचकानी हरकतों को धैर्य के साथ झेलने के लिए भी शुक्रिया। आपको बहुत सारा प्यार। पूरा केक खुद नहीं खा जाना।"
Happy birthday to the OG mother 👩 thank you for the life lessons and for always handling all my “silly points” with patience and grace ❤️ love you loads 🤗 don’t finish all that cake by yourself 🤪 #ShabnamSingh pic.twitter.com/JnX4x4jY1Z
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 27, 2024
आलसी मां
इस वीडियो की शुरुआत में युवराज सिंह अपनी मां को परेशान भी करते नजर आ रहे हैं। वह अपनी मां को आलसी कह रहे हैं। युवराज अपनी मां से कहते हैं, "कुछ करोगी नहीं तो पीठ में दर्द होगा। कुछ करो। काम करो। आलसी माता काम करो।"युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1900 रन बनाए हैं। युवराज ने टेस्ट में तीन शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं। भारत के लिए खेले 304 वनडे मैचों में युवराज ने 8701 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक जमाए हैं। युवराज ने भारत के लिए 58 टी20 मैचों 1177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से आठ अर्धशतक निकले हैं।