World Cup 2023 में कौन करे नंबर 4 पर बल्लेबाजी? Yuvraj Singh ने दिया जवाब, कप्तान रोहित को भी दी अहम सलाह
क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का स्टेज सज चुका है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। 12 साल बाद भारत विश्व कप की मेजबानी करने को तैयार है। अपनी सरजमीं पर खेलने के चलते भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। हालांकि भारत के बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार की पोजीशन को लेकर तस्वीर अभी भी क्लियर नहीं हो सकी है
कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी?
नंबर चार की पोजीशन को लेकर बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने एक शो के दौरान कहा, "केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में से चाहे जो भी नंबर चार पर बल्लेबाजी करें, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इसके बाद भारतीय टीम को ज्यादा छेड़छाड़ करना चाहिए, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और दोनों को ही गेम टाइम चाहिए।"
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंदा, वापसी करते हुए केन विलियमसन ने खेली धांसू पारी