Asia Cup टीम से ड्रॉप होने पर सामने आया Yuzvendra chahal का पहला रिएक्शन, Rohit के पुराने पोस्ट को किया शेयर
एशिया कप 2023 की टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन सामने आया है। चहल ने कप्तान रोहित का पांच साल पुराना पोस्ट शेयर किया है। भारतीय सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है। वहीं तिलक वर्मा को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
चहल का पहला रिएक्शन
⛅️——> 🌞
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 21, 2023
रोहित ने बताया क्यों ड्रॉप हुए चहल?
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए चहल को टीम में शामिल ना करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा,"हमने एक ऑफ स्पिनर के बारे में भी सोचा था अश्विन या फिर वॉशिंगटन सुंदर, लेकिन आप अभी देख सकते हैं कि चहल भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम ही चुन सकते हैं। हम चहल को तभी चुन सकते थे, जब कोई तेज गेंदबाज फिट नहीं होता, क्योंकि आने वाले दो महीने में पेसर्स को काफी अहम रोल अदा करना है।"
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "जैसा मैंने कहा कि दरवाजे किसी के लिए भी बंद नहीं हुए हैं। कोई भी कभी भी आ सकता है। अगर हमको लगेगा कि वर्ल्ड कप में हमें युजवेंद्र चहल की जरूरत है, तो हम देखेंगे कि उन्हें कैसे टीम में शामिल करना है। यही बात अश्विन और वॉशिंगटन के लिए भी लागू होती है।"