Move to Jagran APP

Asia Cup टीम से ड्रॉप होने पर सामने आया Yuzvendra chahal का पहला रिएक्शन, Rohit के पुराने पोस्ट को किया शेयर

एशिया कप 2023 की टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन सामने आया है। चहल ने कप्तान रोहित का पांच साल पुराना पोस्ट शेयर किया है। भारतीय सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है। वहीं तिलक वर्मा को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 21 Aug 2023 09:12 PM (IST)
Hero Image
टीम से ड्रॉप होने के बाद युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन सामने आया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इंजरी से उबरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। हालांकि, भारतीय सेलेक्टर्स ने एकबार फिर हर किसी को चौंकाते हुए युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया है। टीम से ड्रॉप होने के बाद चहल का पहला रिएक्शन सामने आया है। भारतीय स्पिनर ने कप्तान रोहित शर्मा का पांच साल पुराना पोस्ट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

चहल का पहला रिएक्शन

दरअसल, साल 2018 में जब रोहित शर्मा को इंग्लैंड टूर के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, तो उन्होंने एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया था। रोहित के इसी पोस्ट को अब युजवेंद्र चहल ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर चहल को फैन्स का भी भरपूर साथ मिल रहा है। फैन्स ने चहल को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से ड्रॉप करने पर सवाल भी खड़े किए हैं।

रोहित ने बताया क्यों ड्रॉप हुए चहल?

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए चहल को टीम में शामिल ना करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा,"हमने एक ऑफ स्पिनर के बारे में भी सोचा था अश्विन या फिर वॉशिंगटन सुंदर, लेकिन आप अभी देख सकते हैं कि चहल भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम ही चुन सकते हैं। हम चहल को तभी चुन सकते थे, जब कोई तेज गेंदबाज फिट नहीं होता, क्योंकि आने वाले दो महीने में पेसर्स को काफी अहम रोल अदा करना है।"

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "जैसा मैंने कहा कि दरवाजे किसी के लिए भी बंद नहीं हुए हैं। कोई भी कभी भी आ सकता है। अगर हमको लगेगा कि वर्ल्ड कप में हमें युजवेंद्र चहल की जरूरत है, तो हम देखेंगे कि उन्हें कैसे टीम में शामिल करना है। यही बात अश्विन और वॉशिंगटन के लिए भी लागू होती है।"

कुलदीप-अक्षर पर दिखाया है भरोसा

भारतीय सेलेक्टर्स ने एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर दांव खेला है। कुलदीप का प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर लाजवाब रहा था और उन्होंने तीन मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे।