Yuzvendra Chahal को आखिर पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा? दो प्रमुख कारण सबको पता होने चाहिए
Yuzvendra Chahal punjab kings PBKS IPL 2025 के 18वें सीजन से पहले साउदी अरब के जेद्दा में हो रहे मेगा ऑक्शन में अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की लॉटरी लग गई। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले साउदी अरब के जेद्दा में हो रहे मेगा ऑक्शन में अनुभ्वी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल पर छप्पर फाड़ पैसे बरसे। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
कई फ्रेंचाइजी के बीच हुई जंग
चहल को खरीदने के लिए सबसे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग देखने को मिली। इसके बाद पंजाब किंग्स की एंट्री हुई और चेन्नई बोली से बाहर हो गई। पंजाब के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने चहल पर बोली लगाना शुरू किया। बीच में आरसीबी भी मैदान में उतर आई। इसके बाद हैदराबाद और पंजाब चहल के लिए लड़ते रहे। अंत में पंजाब ने चहल को खरीदकर ही दम लिया।
चहल को क्यों मिले 18 करोड़
आइए जानते हैं कि पंजाब किंग्स ने क्यों चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा? दरअसल युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 160 मैच की 159 पारियों में 22.44 की औसत और 7.84 की इकॉनमी से 205 विकेट अपने नाम किए हैं। वह लीग में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
आईपीएल ही नहीं टी20 इंटरनेशनल में भी चहल सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 79 पारियों में उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में चहल की औसत 25.09 की और इकॉनमी 8.19 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 है।L̶e̶ G̶a̶y̶i̶ K̶u̶d̶i̶ Leggie Yuzi Punjab da! 😉♥️#YuzvendraChahal #PunjabKings #IPL2025Auction pic.twitter.com/zwWIk35Hyw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
ये भी पढ़ें: PBKS squad for IPL 2025 Live: मैक्सवेल की वापसी, चहल के बाद मालामाल हुए स्टोइनिस, अब ऐसा है PBKS का स्क्वाड